रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या जनपद में बीते दिनों तीन थाना क्षेत्रों में हुई लूट की वारदातों का पुलिस ने पटाक्षेप कर दिया। पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि तीन अभियुक्त अभी भी फरार है। पुलिस अभियुक्तों के कब्जे से लूटी हुई रकम के 55500 रुपये सहित 2 अदद तमंचा 315 बोर, 4 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर व 1 पल्सर बाइक भी बरामद किया है। पुलिस लाइन सभागार में उक्त मामले की जानकारी देते हुये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया बीते दिनों थाना कुमारगंज, थाना इनायतनगर व थाना पूराकलंदर क्षेत्र में हुई लूट की घटनाओं में शामिल अभियुक्तों सूरज सिंह उर्फ सूर्यभान पुत्र ओंकार सिंह निवासी कोरावन थाना खंडासा, शिवम पाठक उर्फ भीम पुत्र अशोक कुमार पाठक निवासी कामापुरकादीपुर थाना महाराजगंज व अभिषेक उपाध्याय उर्फ नारायण पुत्र शिव कुमार उपाध्याय निवासी पूरेनिशा उपाध्याय का पुरवा मजनाई थाना इनायतनगर को मुखबिर की सूचना पर जनपद की पुलिस ने मसेढा रामपुरवा डबलनहरा पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया। जबकि विकास सिंह पुत्र रामधीरज निवासी मोहसीनपुर अरसी थाना महाराजगंज सहित तीन अन्य अभियुक्त अभी भी फरार है। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने पुलिस पूछताछ के दौरान हम लोगों के द्वारा जनपद अयोध्या के अलावा जगदीशपुर, खजुरहट, अमेठी व सुलतानपर में लूट की कई घटनाओं को अंजाम दिया गया है व हमारे गैंग लीडर उग्रसेन यादव पुत्र रामसुमेर यादव निवासी रतिनाथपुर थाना हैदरगंज अयोध्या व संदीप तिवारी पुत्र अशोक तिवारी निवासी अटवाई थाना अहिरौली जनपद अकबरपुर हैं। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये अभियुक्तों के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जा रही है तो वहीं अन्य फरार अभियुक्तों की जल्द गिरफ्तारी कर ली जायेगी।
0 comments: