11 February 2020

दुर्घटना एक राक्षस" यातायात नियामों का हुआ उल्लंघन, राक्षस नें लिया आगोश में-सीओ सिटी



रिपोर्ट:कुमकुम 

इण्टरनेशनल रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम सोसाइटी और सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (पर्वतन) की तरफ से सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित छात्रों को जागरूक करने के लिए जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। राजकीय इण्टर कालेज में आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्राधिकारी, नगर अरविन्द चैरसिया, जिला विद्यालय निरीक्षक, आर0बी0 सिंह चैहान, राजकीय इण्टर कालेज फतेहगंज के गोविन्द राम, कालेज के समस्त अध्यापक एवं छात्र उपस्थित रहेे। कार्यक्रम के शुभारम्भ में सभी अधिकारियों को सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान सिद्दीकी ने  पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया सर्वप्रथम क्षेत्राधिकारी बताया कि सड़क सुरक्षा के लिये पुलिस विभाग भी जिम्मेदार होता है, यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों के अनुपालन के लिये निरन्तर जागरूकता कार्यक्रम किया जाता रहता है, परन्तु आम जनता द्वारा असहयोग किया जाता है जिस कारण से निरन्तर दुर्घटना होती रहती है।जिसके लिये आवश्यक है कि जनता द्वारा पूर्ण सहयोग प्रदान किया जाये और होने वाली निरन्तर समस्या से बचा जा सके। जिसके लिये इस प्रकार के जागरूकता कार्यक्रम को निरन्तर किये जाने की आवश्यकता है। क्योंकि "दुर्घटना एक राक्षस है" जो नियमों का उल्लंघन करता है वो राक्षस के चपेट में आ जाता है, फिर चाहे वह अधिकारी हो, कर्मचारी हो, नेता हो या आम आदमी, सभी को यातायात नियमों का अनुपालन करते हुये सड़क सुरक्षा में सहयोग करना चाहियें जिससे दुर्घटना एवं समस्याओं में कमी आ सके। 
जिला विद्यालय निरीक्षक, अयोध्या कहा कि एक बार मेरे साथ भी दुर्घटना घट चुकी है, जब मैं चार पहिया वाहन से सफर कर रहा था, तो ऐसी दुर्घटना घटी की मेरे सीने में चोट लग गयी, जिसका उपचार आज भी चल रहा है। मेरे द्वारा सीट बेल्ट लगाने के कारण उक्त दुर्घटना से बच सका। इसलिये आवश्यक है कि जब कोई भी व्यक्ति बाइक चलाये तो वह हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाये और जो चार पहिया वाहन चलायें तो वह सीट बेल्ट स्वयं भी लगाये और बैठने वाले को भी सीट बैल्ट लगाने हेतु प्रेरित करें। 

सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (पवर्तन) एस0डी0 सिंह द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को अवगत कराया गया कि प्रत्येक छात्र, अधिकारी, कर्मचारी, राजनेता एवं कार्यक्रम आयोजित करने वाले सभी यदि सड़क सुरक्षा के नियमों का स्वयं पालन करें और अन्य लोगों को भी प्रेरित करें कि वे भी सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करें। सम्भागीय परिवहन विभाग द्वारा इस प्रकार के कार्यक्रम निरन्तर कराया जा रहा है, जिससे सभी छात्र/छात्रायें जागरूक हों और अपने सभी परिवार और मोहल्ले के सभी लोगों को जागरूक करें। इसी के अन्तर्गत आज कार्यक्रम आयोजित किया गया है।
राजकीय इण्टर कालेज फतेहगंज के श्री गोविन्द राम द्वारा उपस्थित सभी छात्रों को यह निर्देशित किया गया कि जो छात्र बाइक चलाते है या सीख रहे है, वे अवश्य हेलमेट अनिवार्य रूप से लगाये और अपने परिवार के सदस्यों को भी यातायात नियमों के सम्बन्ध में जागरूक करें कि वे भी सड़क सुरक्षा के नियमों का अनुपालन करें।

इण्टरनेशनल रोड सेफ्टी अवेयरनेस प्रोग्राम सोसाइटी के अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान सिद्दीकी ने बताया कि हमारी सोसाइटी द्वारा सभी कालेजों में छात्र/छात्राओं के लिये सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम कराया जा रहा है, जिसके अन्तर्गत ही आज राजकीय इण्टर कालेज, फतेहगंज, अयोध्या में सम्भागीय परिवहन विभाग के सहयोग के कराया गया है। सड़क दुर्घटना के मुख्य कारणों में, अधिक स्पीड का होना, शराब या अन्य नशें का सेवन करके वाहन चलना, हेल्मेट, सीट बेल्ट न लगाना, वाहन चलते समय मोबाइल का प्रयोग करना, यातायात नियमों का पालन ना करना, रात में डिपर का प्रयोग न करना और रोड पर खड़े वाहनों पर रेट्रोरेफ्लेक्टिव शीट न होने के कारण है।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: