रिपोर्ट:-अभिषेक तिवारी
अब बाढ पीड़ितों को आवासीय पट्टा देकर स्थायी रूप से जाएगा बसाया।
पूराबाजार, बीते वर्षों में सरयू नदी में आई प्रलयंकारी बाढ़ से अपना सब कुछ गवा कर बिल्वहरि तटबंध पर शरण लिए सैकड़ों बाढ़ पीड़ित परिवारों को कछार के गांव में आवासीय पट्टा देकर बसाया जाएगा, ताकि बाढ़ पीड़ित बार-बार बाढ़ से होने वाले नुकसान से बच सकें।
उक्त उद्गार बिल्वहरि तटबंध पर शरण लिए बाढ़ पीड़ितों की समस्या राजा दशरथ समाधि स्थल प्रांगण में सुनने के बाद विधायक वेदप्रकाश गुप्ता ने व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि बाढ़ पीड़ितों के हित के लिए सरकार तत्पर है, इन्हें बाढ़ से स्थाई निदान दिलाया जाएगा। इस मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी आयुष चौधरी से कहा कि बाढ़ पीड़ितों को आवासीय पट्टा देने के लिए कछार के गांव में जमीन चिन्हित कर ली जाए, ताकि बाढ़ आने से पहले उन्हें आवासीय पट्टा देकर बचाया जा सके। इस मौके पर बाढ़ पीड़ितों का दुख-दर्द सुनने पहुंचे विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के साथ-साथ उप जिलाधिकारी आयुष चौधरी, नायब तहसीलदार, गोसाईगंज के दया शंकर त्रिपाठी भाजपा के ब्लॉक अध्यक्ष नंदकुमार सिंह, कालिका प्रसाद सिंह तथा इस अवसर पर तटबंध पर शरण के लिए सैकड़ों की संख्या में बाढ़ पीड़ित मौजूद थे।
0 comments: