रिपोर्ट-सी एम यादव
आखिर कब मिलेगा विधवा मालती और दयाशंकर को आशियाना
अयोध्या। गरीबो को आवास देने के लिए जहाँ केंद्र सरकार एड़ी से चोटी का जोर लगा रही है, वही नीति व नियम के चक्कर में विकासखंड पूराबाजार के लक्ष्मीदासपुर में दो गरीब परिवार खुले आसमान में पल्ली लगाकर जीवन यापन करने को मजबूर है। जिनके ऊपर अधिकारियो की नजरे इनायत नहीं हो रही है। जिससे प्रधानमंत्री आवास देने का प्रधानमंत्री का सपना टूटता जा रहा है। इनके बारे में अधिकारी वर्षो से सिर्फ नियम व कानून बताकर टालने में जुटे हुए है।
बताते चले कि विकासखंड पूराबाजार के ग्राम पंचायत सराय चैमल के राजस्व गांव लक्ष्मीदासपुर निवासी बिधवा मालती देवी व दया शंकर का कच्चा मकान पिछली बरसात में भरभरा कर ढह गया हल्का लेखपाल ने तहसील प्रशासन से 3200 रुपये का अहेतुक सहायता दिलाकर परिवार को पन्नी तानकर रहने, जीने का सहारा दिला दिया। ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव ने विधवा को आवास दिलाने के लिए शासन के निर्देश पर आवास प्लस योजना के तहत सूची बनाकर भेज दिया लेकिन आलम यह है कि वर्ष 2011 के सर्वे सूची के अनुसार आवास दिया जा रहा है जिन पात्रों का नाम वर्ष 2011 की सूची में नहीं है उनको आवास मिलने की राह आसान नहीं है। बताते है कि ग्राम पंचायत मे वर्ष 2011 की सूची में 26 पात्रों का चयन हुआ था जिसमें सबको आवास मिल चुका है। सवाल ये है कि यह योजना कब लागू होगा और कब मिलेगा इन लोगो को आवास। फिलहाल विधवा मालती देवी अपने दो बच्चों के साथ मुफलिसी में जीवन काट रही हैं। और दयाशंकर मजदूरी करके अपने बच्चों के भरण पोषण में लगे हैं। इन दोनों परिवारों को छत कब मुहैया होगा यह राम भरोसे है। ग्राम प्रधान ओंकार का कहना है कि वर्ष 2011 की सर्वे सूची के अनुसार सभी पात्रों का आवास मिल चुका है। छूटे हुए पात्रों का फिर से सूची बनाकर आवास प्लस के तहत विकास खंड कार्यालय पर भेजा जा चुका है जिसमें मालती देवी का नाम प्रथम व दयाशंकर का नाम दूसरे स्थान पर है जिन्हें शीघ्र ही आवास मिलना चाहिए। इस बाबत खंड विकास अधिकारी पूराबाजार केडी गोस्वामी का कहना है कि वर्ष 2011 सर्वे की सूची से सभी पात्रों को प्रधानमंत्री आवास मिल चुका है। छूटे हुए सभी पात्रों का चयन करके आवास प्लस योजना के तहत सूची बनाकर भेज दिया गया हैं। आवास प्लस योजना लागू होगा तभी इन लोगों को आवास मिल पाएगा।
0 comments: