रिपोर्ट- अंकित सेन
विकास भवन में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर लगेगी रोक
अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश पर सख्त हुआ जिला प्रशासन
विकास भवन में अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश को लेकर जिला प्रशासन अब सख्त हो गया है। विकास भवन में अब वही वाहन भवन के अंदर प्रवेश कर पायेंगे, जिनके पास विकास भवन द्वारा जारी वाहन पास लगा स्टीकर होगा। उक्त जानकारी देते हुये मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि विकास भवन की सुरक्षा एवं अनाधिकृत वाहनों के प्रवेश व परिसर में मनमाने तरीके से गाड़ियों के खड़ी करने से विभिन्न प्रकार की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है, इसी को देखते हुये आगामी 27 फरवरी से विकास भवन में वही वाहन प्रवेश कर पायेंगे जिस पर विकास भवन द्वारा जारी वाहन पास का स्टीकर लगा होगा। उन्होंने बताया कि 27 फरवरी से विकास भवन के अधिकारियों, कर्मचारियों, जनप्रतिनिधियों, मीडिया कर्मियों एवं शासकीय वाहनों के अतिरिक्त अन्य वाहनों के प्रवेश पर पूर्णतया प्रतिबंध रहेगा।


0 comments: