गोसाईगंज विधायक ने तारुन ब्लॉक का किया दौरा, जाना जनता का दुख दर्द
विधानसभा गोसाईगंज के विधायक इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी ने तारुन ब्लाक क्षेत्र के लोगों से किया जनसंपर्क और इस दौरान वह कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए।गोसाईगंज विधायक अपने विधानसभा क्षेत्र का दौरा लगातार करते रहते हैं उन्होंने रामपुर भगन के न्यू चितवन मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया और वहां की व्यवस्थाओं को देखा। इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी लोकप्रिय विधायकों में से जाने जाते हैं। गोसाईगंज विधायक नेतवारी ग्राम प्रधान के यहां भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया और वे मृतक जगन्नाथ प्रजापति के यहां भी गए। उनके परिवार वालों को ढाढस बधाया। ककोली में आयोजित लिट्टी चोखा कार्यक्रम में गोसाईगंज विधायक ने शिरकत की इसी के साथ कई जगहों में सुख दुख में शामिल होने के साथ न्यू चितवन मेडिकल सेंटर का उद्घाटन किया। गोसाईगंज विधायक हमेशा ही जनता के प्रति सेवाभाव के लिए तत्पर रहते हैं जिसके कारण जनता भी उन्हें एक राजनेता के रूप में काफी पसंद करती है।
रिपोर्ट. अभिषेक तिवारी गोसाईगंज


0 comments: