रिपोर्ट-अभिषेक तिवारी
समारोह पूर्वक हुआ वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन
खिलाड़ी जब मैदान में एकजुट होकर उत्तम प्रदर्शन कर विजय हासिल करते हैं, तो हमें एकता की प्रेरणा मिलती है। स्कूली बच्चे खेलकूद से स्वस्थ रहते हैं और स्वस्थ रहकर ही अच्छी अच्छी शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं, इसलिए स्कूलों में शिक्षा के साथ-साथ खेलकूद भी आवश्यक होने चाहिए। उक्त उद्गगार मुख्य अतिथि कामता प्रसाद सुंदर लाल साकेत महाविद्यालय अयोध्या के वरिष्ठ प्रवक्ता अभय सिंह ने डी एन स्कूल चरेरा के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिता पर आयोजित समारोह में व्यक्त किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के संस्थापक अवधेश सिंह मुन्ना ने किया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा दर्जनों खेलों में प्रतिभाग किया तथा छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। इसके बाद विभिन्न खेलों में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किए छात्र छात्राओं को मुख्य अतिथि अभय सिंह के साथ प्रबंध निदेशक श्रीमती दीक्षा सिंह, नरेंद्र सिंह, लखपति सिंह, अवधेश सिंह, अवध प्रसाद सिंह, अरुणोदय सिंह ने भी पुरस्कार वितरण में सहयोग किया। अलग अलग खेलों में प्रथम स्थान प्राप्त किए छात्र-छात्राओं में आराधना, आयुष, आनंद सिंह, समृद्धि, सलोनी, रोहन, अनिकेत, शुभी, हर्षिता, मोहम्मद कैफ, वैदेही निखिल शिवांशु शशांक ऋषभ तथा द्वितीय स्थान प्राप्त परी, अंश, अभिवादन, सस्वत नेहा देवी, शिवम, गरिमा, समीक्षा, आदर्श, अनामिका, आकाश और तृतीय स्थान प्राप्त प्रियांशी, विशन, वैश्णवी, अमान, श्रुति, सत्यम, गौरव रघुवंश को मेडल व प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया ।
0 comments: