रिपोर्ट:-अभिषेक तिवारी
कामयाबी की खुशी और साथियों से बिछड़ने के गम के बीच आयोजित हुआ विदाई समारोह
आशा भगवान बक्स सिंह महाविद्यालय पूरा बाजार में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस मौके पर विद्यार्थी एक दूसरे से मिलकर अपना अनुभव शेयर कर रहे थे। इस मौके पर जहां छात्रों के चेहरे पर कामयाबी की खुशी झलक रही थी तो वहीं दूसरी तरफ साथियों के बिछड़ने के गम में आंखें भी नम नजर आई।
बता दे कि आशा भगवान बक्स सिंह महाविद्यालय पूरा बाजार के वी एस सी, कृषि, चतुर्थ वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए फेयरवेल का आयोजन जूनियर स्टूडेंट की ओर से किया गया था।
उक्त कार्यक्रम में सीनियर छात्र छात्राओं ने अपने जूनियर्स को कैरियर संबंधित बहुमूल्य टिप्स दिए।आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में गंगा रथी टीचिंग एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट b.ed कॉलेज के प्राचार्य डॉ नीलमणि सिंह ने सीनियर स्टूडेंट्स को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी और कहा कि वह जहां भी जाएं अपने इस स्थान को हमेशा याद रखें और इसके प्रति अपने प्यार व सम्मान को बनाए रखें।
विदाई समारोह में भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया। जिसमें विदाई दे रहे स्टूडेंट के कल्चर इवेंट की कड़ी में फैशन शो डांसिंग व सिंगिंग आदि कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई ।
कार्यक्रम का समापन करते हुए महाविद्यालय के प्रचार डॉ राम आसरे सिंह ने छात्रों को महापुरूषों से प्रेरणा लेने हमेशा सत्य के पथ पर चलने के लिए प्रेरित करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।
इस अवसर पर महाविद्यालय के शिक्षक डॉ राजा प्रताप सिंह, डॉ उदय प्रताप सिंह, डॉक्टर महेंद्र सिंह, राकेश कुमार सहित महाविद्यालय के अन्य कर्मचारी गण उपस्थित रहे।



0 comments: