08 April 2020

विभागाध्यक्षो, निदेशकों, समन्वयकों एवं अधिकारियों से विश्वविद्यालय में हुई वीडियो कांफेंसिंग


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने  कोविड-19 एवं शैक्षिक गतिविधियों के सम्बन्ध में परिसर के विभिन्न विभागाध्यक्षो, निदेशकों, समन्वयकों एवं अधिकारियों से वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से बैठक की। बैठक में कुलपति ने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए यूजीसी एवं राज्य सरकार द्वारा जारी की कई एडवाइजरी का अनुपालन करने के लिए सभी शिक्षकों से अपील की। प्रो0 दीक्षित ने लाॅकडाउन में छात्रों का कोर्स प्रभावित न हो इसके लिए समय से विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित समय-सारणी के अनुसार पाठ्यक्रम को आॅनलाइन शिक्षण विधि से सम्पन्न कराने का दिशा-निर्देश दिया। कुलपति ने बैठक में छात्रों की मिड एवं एंड सेमेस्टर की परीक्षा के सम्बन्ध में सभी से आॅनलाइन शिक्षण कार्य सम्पादित करने के लिए कहा। कुलपति ने बारी-बारी से विभागाध्यक्षो, निदेशक एवं समन्वयकों से आॅनलाइन पाठ्यक्रम के बारे जानकारी ली और कहा कि उनका पाठयक्रम पूरा करने के लिए आॅनलाइन एप, व्हाटसअप एवं ई-मेल के द्वारा जो ई-कंटेंट उपलब्ध कराया जा रहा है, उसकों विश्वविद्यालय की साइट पर भी लोड किया जाये। इसके अतिरिक्त एमएचआरडी के लिंक पर भी लोड करने के लिए विश्वविद्यालय के प्रोग्रामर को अधिकृत किया गया। इसके हो जाने से सभी छात्र यूआईएन के माध्यम से ई-कंटेट को सर्च कर सकते है। बैठक में कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय के रक्षक एप द्वारा भी काफी सूचनाएं उन तक पहुॅचायी जा रही हैर्। इं लर्निग से सम्बन्धित सामग्री भी इसके माध्यम से भेजने के लिए विचार किया जा रहा है। परिसर की मिड एवं एंड परीक्षा को गूगल तकनीक का प्रयोग करके सम्पन्न कराने की योजना है। मुख्य परीक्षा की काॅपियों का मूल्यांकन डिजिटलाइज्ड कराने के लिए परीक्षा नियंत्रक को दिशा-निर्देश प्रदान किया। इससे सम्बन्धित शिक्षकों की ई-मेल आईडी एवं व्हासटअप ग्रुप बनाकर उनको जोड़ने कार्य शीघ्र करें। वीडियो कांफेंसिंग में प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल, परीक्षा नियंत्रक उमानाथ, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह, प्रो0 आरएल सिंह, प्रो0 अशोक शुक्ल, प्रो0 चयन कुमार मिश्र, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो0 जसवंत सिंह, प्रो0 एन0के0 तिवारी, प्रो0 विनोद श्रीवास्तव, प्रो0 आशुतोष सिन्हा, प्रो0 राजीव गौड़, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आरके सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 अनूप कुमार, प्रो0 रमापति मिश्र, डाॅ0 त्रिभुवन शुक्ल,डाॅ0 सुरेन्द्र मिश्र, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 विनय मिश्र, डाॅ0 अर्जुन सिंह, इं0 पारितोष त्रिपाठी, इं0 रमेश मिश्र, प्रोग्रामर रवि मालवीय, गिरीश पंत, सुरेन्द्र सहित अन्य शामिल रहे।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: