08 April 2020

विधायक अयोध्या की अनोखी पहल, घर घर पहुंचवा रहे हैं आवश्यक सामग्री


रिपोर्ट:दृष्टांत हेम

अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रामजन्मभूमि मामले में मुस्लिम पक्षकार रहे इकबाल अंसारी के द्वारा दूरभाष पर सूचना पाने के बाद अयोध्या के कजियाना मोहल्ले में पहुँचकर 20 से ज्यादा जरूरतमंद परिवारो को स्वयं खाद्य सामग्री वितरित की। लाकडाउन के समय कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे इसी संकल्प के साथ नगर विधायक प्रतिदिन विभिन्न सगठनो की सहायता से 1000 से ज्यादा परिवारों को खाद्य सामग्रियों की उपलब्धता सुनिश्चित कराने के लिए प्रयासरत है। मंगलवार की प्रातः मणिरामदास छावनी के महन्त कमल नयन दास महाराज के साथ नगर विधायक ने महंत नृत्यगोपाल दास जी महाराज के आशीर्वाद से मणिरामदास छावनी ट्रस्ट की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा सृजित उत्तर प्रदेश कोविड केयर फण्ड के लिए 1 लाख 51 हजार का चेक जिलाधिकारी अनुज कुमार झा को सौंपा। गुरूद्वारा गुरूनानक पुरा में सिक्ख समाज व यश पेपर मिल से सहयोग से लगभग 300 व्यक्तियों के लंच पैकेट की गाड़ी को साहबगंज क्षेत्र में वितरण हेतु झण्डी दिखाकर 
रवाना किया। तत्पश्चात पार्वती मैरिज लाॅन देवकाली पर युवा व्यापारियों के सहयोग से 200 परिवारों को एक सप्ताह का राशन वितरण किया, जहाँ मौके पर ही लोगो द्वारा जानकारी पाने पर देवकाली तिराहे पर टीन के घर में निवास करने वाले परिवार की महिला को विधायक ने स्वयं चैखट पर जाकर राशन दिया व अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यक पड़ने पर मदद का आश्वासन भी दिया।इसके बाद मारवाड़ी भवन वजीरगंज पहुँचकर मारवाड़ी समाज के सहयोग से 200 और परिवारों को भी विधायक ने 15 दिनों का राशन वितरित किया। उपरोक्त सभी समयों पर विधायक ने सभी से लाकडाउन का पालन, सोशल डिसटेंसिंग, व अन्य सावधानियों को बरतने के साथ कोरोना के विरूद्ध लड़ाई में सरकार की सहायता करने की अपली की। लाकडाउन के समय निरन्तर सभी के सहयोग से खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति व अन्य व्यवस्थाओं से प्रसन्न लोगो ने विधायक की प्रंशसा भी की।
इस अवसर पर प्रथम महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव, सुरेन्द्र सिंह गांधी, सौदागर गांधी, अजीत सिंह पार्षद, ताजेन्द्र पाल सिंह, तिलकराम मौर्या, मण्डल अध्यक्ष आलोक द्विवेदी, मनोज श्रीवास्तव, अभिषेक अग्रवाल, अमल गुप्ता, सजन अग्रवाल, सी0ओ0 सिटी अरविन्द चैरसिया आदि उपस्थित रहे।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: