06 April 2020

मेडिकल कालेजों के प्राचार्यों से कुलपति ने की वीडियो कांफ्रेंसिंग, दिया आवश्यक दिशा निर्देश


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम व लाॅकडाउन में शैक्षिक गतिविधियों को आॅनलाइन बढ़ावा देने के उद्देश्य से कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित ने विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मेडिकल कालेजों के प्राचार्यों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की, जिसमें उन्होंने कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये यह भी जानने का प्रयास किया कि उनके कालेजों में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या कितनी है और उसके लिए उपचार की क्या व्यवस्था है इसके साथ ही कुलपति ने क्वांरेंटाइन कक्षों के बारे में प्राचार्यों से जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने कहा कि इस तरह के मामले में जिला प्रशासन को शीघ्र सूचित कर उनका सहयोग प्राप्त करें। कुलपति ने कालेजों के पास उपलब्ध संसाधनों से मास्क, सेनेटाइजर्स व अन्य किसी मेडिकल की उपलब्धता को सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। उन्होंने प्राचार्यो से कहा कि अपने यहां के छात्रों की एक सूची बनाकर जिला प्रशासन को अवगत कराये जिससे किसी भी आपात की स्थिति में इस महामारी से निपटने के लिए इनका सहयोग लिया जा सके। कुलपति ने कोविड-19 से निपटने के लिए केन्द्र सरकार, राज्य सरकार एवं विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा जारी की गई एडवाइजरी का भी पालन करने की अपील की। कुलपति ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए सभी को जागरूक करे। इस सम्बन्ध में सभी मेडिकल स्टाफ जिला प्रशासन के सहयोग से लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने के लिए प्रेरित करें। बैठक में कुलपति ने शैक्षिक गतिविधियों में अवरोध उत्पन्न न हो इसके लिए प्राचार्यों से आॅनलाइन अध्ययन-अध्यापन कराने के बारे में जानकारी प्राप्त की। उन्होंने प्राचार्यों से कहा कि अपने यहां के विद्यार्थिंयों का पाठ्यक्रम पूरा कराने के लिए आॅनलाइन गतिविधियों को बढ़ावा दे। शिक्षक छात्रों को ई-कंटेंट उपलब्ध कराने के लिए व्हाटसएप ग्रुप, ई-मेल एवं वेबसाइट के माध्यम से अध्ययन कराये। इसके अतिरिक्त अन्य एजुकेशनल एप भी छात्रों के उपलब्ध कराया जाये। इस बैठक में प्रति कुलपति प्रो. एस.एन. शुक्ल, प्रो. अशोक शुक्ल, उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह इं. परितोषत्रिपाठी, सम्बद्ध मेडिकल कालेज के प्राचार्य, प्रोग्रामर रवि मालवीय, गिरीश पंत सहित अन्य शामिल रहे।
विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कोविड-19 की रोकथाम 
एवं शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के क्रम में 07 अप्रैल, को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध स्ववित्तपोषित महाविद्यालयों के प्राचार्यों एवं प्रबन्धकों के साथ कुलपति प्रो. मनोज दीक्षित वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक करेंगे।



শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: