रिपोर्ट:दृष्टान्त हेम
प्रतिदिन 200 परिवारों को मिलेगा 1 सप्ताह का राशन
अयोध्या। विधायक वेद प्रकाश गुप्ता लाकडाउन के पहले दिन से ही लोगों को राशन व आवश्यक सामग्रियों की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए दिन-रात प्रयासरत है, जिस क्रम में विधायक ने शासन द्वारा व सामाजिक संगठनों के माध्यम से राशन वितरित करते हुये शहर के अन्य व्यापारियों को भी इस विकट परिस्थिति में लोगो की मदद के लिए आगे आने को प्रेरित किया। नगर विधायक इसी प्रेरणा से युवा व्यापारियों व युवा समाजसेवीयों की टोली भी जनसेवा के लिए सामने आयी। टोली द्वारा मंगलवार को प्रथम बार 200 निर्धन परिवारो को देवकाली स्थित पार्वती मैरिज लाॅन में लाकडाउन व सोशल डिसटेंसिंग के नियमों का पालन करते हुये 1 सप्ताह का राशन विधायक वेद प्रकाश गुप्ता व जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के द्वारा वितरित करवाकर इस पुनीत कार्य का शुभारम्भ कराया। संकट की घड़ी में मदद वालो के चेहरे खिल उठे सभी ने इस कार्य के लिए धन्यवाद
के साथ शुभ आशीष भी दिये।नगर विधायक ने युवाओं के इस प्रयास की सराहना की साथ की
किसी भी प्रकार की आवश्यक पड़ने पर मदद का भी आश्वासन दिया। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने कहा कि प्रशासन की ओर निरन्तर खाद्य सामग्रियों की आपूर्ति डोर-टू-डोर कराई जा रही है,
सामाजिक लोगों के सामने आने से यह कार्य और भी सहज हो गया है।
अभिषेक अग्रवाल ने बताया कि अमर उजाला फाउण्डेशन व युवा साथियों के सहयोग से प्रातःकाल में भूखे जानवरों के फल व दिन में लगभग 200 जरूरूतमंद परिवारों को राशन जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाला इत्यादि सम्मिलित का वितरण निरन्तर लाकडाउन के अंतिम दिन तक किया जायेगा।इस पुनीत कार्य में अमल गुप्ता, समाजसेवी सुप्रीत कपूर, संदीप साहू, अंकित अग्रवाल, अमन मेंहदी, विजय अग्रहरि, प्राशु अग्रवाल, पियूष मौर्या, धु्रव मौर्या, सिद्धार्थ मौर्या, रघुनन्दन
0 comments: