रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी
गोसाईंगंज। विधायक गोसाईगंज ने अग्नि पीड़ित परिवार को राहत सामग्री पहुंचाई। ईशा सराय उपरहार में आग की चपेट में आने से गृहस्ती गवा चुके परिवार को प्रतिनिधि द्वारा राहत सामग्री पहुंचाई, साथ ही जिलाधिकारी से वार्ता कर आवास दिलाने का भी आश्वासन दिया।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा ईशा सराय उपरहार में बजरंगी चौहान, रामखेलावन माझी के घर भीषण आग लग जाने से बजरंगी का पूरा घर जल गया विधायक गोसाईगंज माननीय इंद्र प्रताप तिवारी उर्फ खब्बू तिवारी के निर्देश पर बजरंगी चौहान, रामखेलावन के घर जाकर उन्हें उनके पूरे परिवार को कपड़ा आलू,चावल, आंटा, आदि भोजन सामग्री पीड़ित के पूरे परिवार के लिए कपड़ा वितरण करवाया गया उक्त मौके पर मया मंडल अध्यक्ष घनश्याम पांडे , राजेंद्र प्रसाद मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि पूर्व जिला पंचायत सदस्य ध्रुव गुप्ता, बूथ अध्यक्ष राम बहादुर वर्मा, गुरुदीन पासवान, सुमित तिवारी, ऋषि पांडे, सुभाष शुक्ला प्रधान, मौजूद रहे । विधायक प्रतिनिधि ध्रुव गुप्ता ने बताया कि सभी पीड़ितों के लिए विधायक इंद्र प्रताप तिवारी खब्बू ने जिलाधिकारी से वार्ता कर मुख्यमंत्री आवास भी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
0 comments: