11 April 2020

एसएसपी और डीएम ने जनपद में लॉकडाउन का किया निरीक्षण


रिपोर्ट:अंकित सेन  

अयोध्या। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम को लेकर देश मे लागू किये गये लॉकडाउन का पालन कराने को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन संवेदनशील है और अधिकारी भी लगातार भ्रमण कर क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं ताकि लोगों को सुरक्षित रखा जा सके। जनपद में लॉकडाउन का पालन सुनिश्चित कराने को लेकर जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने शहर से लेकर ग्रामीण इलाकों तक का भ्रमण कर जायजा लिया तो वहीं दूसरी ओर शेष सभी ग्रामीण क्षेत्रों में  एसडीएम व क्षेत्राधिकारी ने अपने अपने क्षेत्रों का भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान अधिकारियों ने नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्यवाही के भी निर्देश दिये। जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व एसएसपी आशीष तिवारी ने जनपद के चौक, फतेहगंज, नाका, डाभासेमर, मोतीनगर मसौधा, मोदहा सहित कई अन्य विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर लॉकडाउन का जायजा लिया वहीं उन्होंने अधीनस्थों को जनता से अच्छा व्यवहार करने व लाकडाउन का कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि लोग बिना मास्क लगाये बाहर न निकलने, सामान लेने के लिए पास की दुकानों पर पैदल जाये, अपरिहार्य कारणों में मोटरसाइकिल पर अकेले व हेलमेट लगाकर, यूपी सरकार द्वारा जारी पास लेकर ही बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि क्वारटीन किये गये लोगें बाहर कतई नहीं घूमें अन्यथा अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा जायेगा। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना के खिलाफ इस लड़ाई में जिला व पुलिस प्रशासन हर कदम पर आपके साथ है, आप सभी अपना सहयोग करें ताकि कोरोना वायरस से जीता जा सके। उन्होंने लोगों से आग्रह किया है बिना मास्क के बाहर न निकले, यदि आप बिना मास्क के बाहर निकलते है तो आपके विरूद्व विधिक कार्यवाही की जायेगी,जिसमें आपको छः माह की जेल भी हो सकती है।, घर के आस-पास की राशन की दुकानों,सब्जी के ठेले,दवाई की दुकानों पर पैदल ही सामान लेने जाये। अनावश्यक  दूर की दुकानों पर सामान लेने मोटरसाइकिल से न जायें।, पास के लिये उत्तर-प्रदेश सरकार द्वारा जारी लिकं http://164.100.68.164/upepass2/ पर आवेदन करें, पास जारी होने पर ही बाहर निकलें। मालवाहक गाड़ी, आन ड्यूटी नगर निगम, डाक्टर, हेल्थ वर्कर, प्रशासन के कर्मचारी हेलमेट व आईडी कार्ड पहन के निकले, जिलाधिकारी के द्वारा जारी पास भी जारी करा लें, दुकानदार सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराये,सुबह 10 बजे से पहले या शाम 6 बजे के बाद दुकान न खोले, चोरी छिपे काम न करें अन्यथा विधिक कार्यवाही की जायेगी। मोटरसाइकिल पर भी सोशल डिस्टेसिंग का पालन करें, दो सवारी न चलें। जिन दुकानदारों के पास जिलाधिकारी के यहां से जारी परमीशन है, वही दुकान खोलेगें व दो बजे के बाद होम डिलीवरी करेगें, दुकानों के सामने होम डिलीवरी के लिए नम्बर अवश्य लिखवायें। दुकानदार होम डिलीवरी के लिए पास जिलाधिकारी के यहां से बनवा लें। शाम 6 बजे के बाद घरों से कतई न निकले, अपरिहार्य कारणों पर स्थानीय पुलिस से बात करके व पास लेकर ही निकले। पास को अपने गाड़ी पर अवश्य चश्पा करें। पुलिसकर्मी जनता से अच्छा व्यवहार करें एवं जनता पुलिसकर्मी, आन ड्यूटी नगर निगम, डाक्टर, हेल्थ वर्कर, प्रशासन के कर्मचारी से अच्छा व्यवहार करें, एवं बात-विवाद न करें। होम डिलीवरी लिए अयोध्या पुलिस द्वारा होम डिलीवरी बेब पोर्टल लिकं *https://operationhomedeliveryayodhya.github.io/home/*  का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करें। कोई परेशानी होने पर जनपदीय कन्ट्रोल रूम नम्बर 8929100752 या 112 को काल करें,स्थानीय चौकी इन्चार्ज व थाना प्रभारी को बता सकते है। क्वारन्टीन या होम क्वारन्टीन वाले बाहर न निकले। बाहर निकलने पर अभियोगं पजीकृत कर जेल भेजा जायेगा। जनपद की सीमा सील है, दूसरे जनपदो से आने वाले केवल शासन द्वारा पास के साथ ही एक जिले से दूसरे जिले में आ सकते है। अधिक जानकारी के लिए जिलाधिकारी कार्यालय व जिला कन्ट्रोल रूम नम्बर 8929100752 पर सम्पर्क करे।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: