हैदरगंज। सोशल मीडिया पर जाति विशेष और कोरोना महामारी पर जूझ रही सरकार के खिलाफ अभद्र टिप्पणी करने पर एक ग्रामीण के खिलाफ हैदरगंज थाने में कई धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ है।जानकारी के अनुसार हैदरगंज थाना क्षेत्र के इमलिया निवासी अंबुज दूबे, विमल कुमार, अंबेश कुमार, रामचरन चौबे, वीरेंद्र कुमार पांडेय, हिमांशु, शिव कुमार दूबे, विश्वनाथ विश्वकर्मा, रामजीत, हरकेश, अंकित दूबे, यमुना प्रसाद पांडेय सहित लोगों ने गांव के ही पुष्पराज यादव पुत्र रामकरन यादव पर आरोप लगाते हुए थाने पर तहरीर देकर बताया कि पुष्पराज यादव अपनी मोबाइल आईडी से एक जाति विशेष और धर्म विशेष के विरुद्ध अमर्यादित टिप्पणी करते रहते हैं । जिसके चलते समाज के लोगों में खासा रोष व्याप्त है। जहां एक तरफ सारा विश्व कोरोना महामारी कहर से पीड़ित है ऐसे में पुष्पराज नामक युवक सरकार के कार्यक्रमों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर रहा है और गोमूत्र का अपमान करते हुए अपना मूत्र पीने की सलाह भी वर्ग विशेष के लोगों को दे रहा है। जिसको लेकर ग्रामीणों ने एक साथ मिलकर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।
11 April 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.



0 comments: