अयोध्या। किसानों की विभिन्न समस्याओं को लेकर दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये राष्ट्रपति के नाम जिलाधिकारी के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तहसील तिकोनिया पार्क पर एकत्र होकर सदर तहसील तक प्रदेश सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुये करते हुये पहुंचे, जहां उन्होंने ज्ञापन सौंपा। कांग्रेस नेताओं ने दिये गये ज्ञापन के माध्यम से किसानों का कर्ज माफ हो, बिजली का बिल आधा किया जाए, धान का समर्थन मूल्य 2500 और गेहूं का 3200 रुपए प्रति क्विंटल किये जाने की मांग की है। इस मामले में कांग्रेस महानगर अध्यक्ष अकबर अली मेजर का कहना है कि मौजूदा प्रदेश सरकार के कार्यकाल में किसान परेशान है, वह कर्ज में डूबा हुआ है, बिजली के बिल में आए दिन बढ़ोतरी की जा रही है, वहीं आवारा पशुओं के आतंक से किसानों में भय का माहौल है। उन्होंने कहा शासन की ओर से सांडों के लिए गौशाला की उचित व्यवस्था नहीं की जा रही है। बीते दिनों मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में सांड के हमले से हुई किसान की मौत मामले पर भी कांग्रेसियों ने सरकार को घेरा। उनका कहना है कि मृतक किसान की चार बच्चियां है, आखिरकार उनका भरण-पोषण किस तरह से होगा।
03 March 2020
Author: Editor
Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.
0 comments: