तारुन। घर मुखिया बुजुर्ग के अचानक लापता होने से घर मे कोहराम मच गया और परिजन आसपास खोजने में जुट गए। जब मुखिया का कहीं पता नहीं लगा तो थक हार कर परिजनों ने पुलिस की शरण ली और फिर पुलिस ने सक्रियता दिखाते हुए 5 दिन बाद बुजुर्ग को सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया इसके बाद घर में फिर से खुशी का माहौल हो गया।
तारुन थाना क्षेत्र के विद्यापुर गयासपुर निवासी घर से रहस्यमय ढंग से लापता हुए 65 वर्षीय बुजुर्ग 5 दिन बाद घर से करीब 25 किलोमीटर दूर पूरा कलंदर थाना क्षेत्र के छतिरवा गांव के पास स्थित कबीर साहब की कुटी से बरामद हुए। लापता बुजुर्ग के सकुशल मिलने से पुलिस और परिजनों ने राहत महसूस किया। तारुन थाना क्षेत्र के विद्यापुर गयासपुर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग सुरेंद्रनाथ उपाध्याय 26 फरवरी को सुबह करीब 10 बजे घर से बगैर बताये साइकिल लेकर निकले। लेकिन घर वापस नहीं लौटे। लापता बुजुर्ग के पुत्र अजय प्रकाश उपाध्याय द्वारा थाना तारुन में गुमशुदगी दर्ज कराई गई है। जानकारी होने के बाद कबीर साहब की कुटी पर पहुंच कर गयासपुर चौकी प्रभारी धर्मेंद्र शुक्ला ने बुजुर्ग का बयान दर्ज किया और उन्हें घर चलने के लिए कहा लेकिन बुजुर्ग सुरेंद्रनाथ उपाध्याय ने अभी घर जाने से इंकार कर दिया। काफी मान मनुहार के बाद भी जब बुजुर्ग घर जाने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस बैरग वापस लौट आई। पुलिस के जाने के बाद कबीर साहब की कुटी पर परिजन रूक कर बुजुर्ग की रखवाली कर रहे हैं।
0 comments: