रिपोर्ट:पीके सोनी
बीकापुर। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए बीकापुर विकास खंड क्षेत्र के असकरन पुर गांव के लोगों द्वारा विशेष सावधानी और जागरूकता बरती जा रही है। गुरुवार सुबह गांव में अवसान माता की दुरदुरिया कार्यक्रम का आयोजन रखा गया था। जिसमें एक दर्जन से अधिक महिलाओं को शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया था। जानकारी होने पर गांव के निवासी विनोद शुक्ला, अजय तिवारी आदि लोगों ने महिलाओं को समझा-बुझाकर धार्मिक कार्यक्रम स्थगित करवा दिया। इसके अलावा गांव में स्थित प्राचीन काली मां के चौरा पर नवरात्र के दौरान लोगों की भीड़ इकट्ठा ना हो इसके चलते आपसी सहमति से मंदिर के गेट पर ताला लगा दिया गया। और लोगों से अनुरोध किया गया कि पूजा करने के लिए यहां लोग इकट्ठा ना हो। अपने घरों में ही दुर्गा मां की पूजा करें। जिससे सभी लोग सुरक्षित रहें। जागरूक लोगों का कहना है कि लाक डाउन के समय लोगों को भीड़भाड़ वाले आयोजनों से बचना चाहिए और अपने घर के भीतर रहकर सावधानी अपनाना चाहिए।
0 comments: