ब्यूरो रिपोर्ट
योगी सरकार के तीन साल का कार्यकाल पूरे होने पर विकास कार्यों की उपलब्धियां गिनाने अयोध्या पहुंचे प्रभारी मंत्री नीलकंठ तिवारी ने कहा कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के साथ-साथ भव्य और दिव्य अयोध्या की परिकल्पना को लेकर प्रदेश सरकार काम कर रही है। उन्होंने कहा कि अयोध्या के विकास कार्यों को लेकर पर्यटन विभाग, धर्मार्थ कल्याण व अन्य विभागों के अधिकारी जन प्रतिनिधियों के साथ मिलकर उसकी रूपरेखा तैयार कर रहे हैं, कुछ कार्य प्रारंभ हो चुके है तो कुछ पर काम चल रहा है। कलेक्ट्रेट सभागार में पत्रकारों की ओर से पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि रामनवमी मेले शुरू होने वाला है, पर मुख्य कार्यक्रम दो अप्रैल को है, ऐसे में अभी दस दिन का समय है, जिस पर यहां का जिला प्रशासन, संत समाज व जन प्रतिनिधि परिस्थितियों को देखते हुये कोई भी निर्णय लिया जायेगा, हालांकि कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश सरकार गंभीर है और लगातार परिस्थितियों पर निगाह रखी जा रही है। इससे पहले उन्होंने प्रदेश सरकार की विकास योजनाओं का बखान करते हुये पांचों विधानसभाओं के विकास पुस्तिका सुशासन के तीन वर्ष का भी विमोचन किया। इस दौरान अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता, गोसाईगंज विधायक इंद्र प्रताप तिवारी, रुदौली विधायक रामचन्दर यादव, बीकापुर विधायक शोभा सिंह चौहान, मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा, महापौर ऋषिकेश उपाध्याय, भाजपा जिलाध्यक्ष व महानगर अध्यक्ष भी मौजूद रहे।
0 comments: