रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। पुलिस की सक्रियता और सतर्कता ने जनपद में एक और बड़ी वारदात को अंजाम देने से पहले ही बदमाशों को धर दबोचा। अब पुलिस इसे एक बड़ी कामयाबी मान कर चल रही है। अयोध्या पुलिस ने जनपद के थाना तारुन क्षेत्र में एक ठेकेदार पर हमला कर फरार होने की योजना बना रहे बदमाशों के मंसूबों पर पानी फेर दिया। इससे पहले की बदमाश वारदात को अंजाम देते पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस लाइन सभागार में बीते दिनों गैस गोदाम इंचार्ज की दिनदहाड़े हुई हत्या का खुलासा करने के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि अयोध्या जनपद के थाना तारुन क्षेत्र में ठेकेदार प्रमोद श्रीवास्तव पर हमला कर मुम्बई भागने की योजना बना रहे बदमाशों को जनपद की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गिरफ्तार कर लिया। एसएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये बदमाशों प्रदीप गौड़ पुत्र रामजी गौड़ निवासी नेतवारी चतुरपुर थाना तारुन जनपद अयोध्या, दिलीप सोनी उर्फ सोनू पुत्र घनश्याम सोनी निवासी मनिकरपुर थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व उग्रसेन यादव पुत्र रामसुमेर निवासी ओदी रतनाथपुर थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या ने ही गैस गोदाम इंचार्ज की दिनदहाड़े हत्या कर लूट की घटना को अंजाम दिया था। हालांकि पुलिस पूछताछ के दौरान उन्होंने तारुन क्षेत्र के ठेकेदार पर हमला कर मुंबई भागने की योजना बनाने की बात कबूली है।
0 comments: