अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के अर्थशास्त्र एवं ग्रामीण विकास, दृश्य कला एवं आई0ई0टी संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में "इम्पेक्ट आॅफ कोरोना आॅन इंडियन इकोनाॅमी विथ
रिफरेंस टू ग्लोबल स्लोडाउन" विषय पर दिनांक 29 व 30 अप्रैल, 2020 को दो दिवसीय राष्ट्रीय वेबिनार को आयोजन होगा। इस वेबिनार के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि डाॅ0 बी0आर0 अम्बेडकर विश्वविद्यालय, आगरा के कुलपति प्रो0 अशोक कुमार मित्तल होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में कुमाऊ विश्वविद्यालय नैनिताल, उत्तराखण्ड के पूर्व कुलपति प्रो0 डी0के0 नौरियल, अवध विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 पी0के0 सिन्हा, मणिपुर केन्द्रीय विश्वविद्यालय, मीजोरम के पूर्व कुलपति प्रो0 ए0पी0 पाण्डेय रहेंगे। वेबिनार की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित द्वारा किया
जायेगी।
वेबिनार के दूसरे दिन 30 अप्रैल, 2020 को वेबिनार के समापन पर कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित करेंगे। मुख्य अतिथि जे0एन0 विश्वविद्यालय, जयपुर के पूर्व कुलपति प्रो0 एम0एम0 गोयल, विशिष्ट अतिथि गिरी इंस्टीट्यूट, लखनऊ के निदेशक प्रो0 बी0के0 वाजयेयी, आगरा विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो0 एम0 मुज्जमिल, गोविन्द वल्लभपंत सोशल सांइस इंस्टीट्यूट, प्रयागराग के प्रो0 के0एन0 भट्ट, विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्र्रो0 एस0एन0 शुक्ल रहेंगे। वेबिनार के स्थानीय आयोजन सचिव प्रो0 विनोद कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वेबिनार का उद्घाटन सत्र दिनांक 29 अप्रैल, 2020 को प्रातः 11 बजे से 12ः30 तक होगा। अपराह्न 1ः 15 बजे से 4ः30 बजे तक कुल दो तकनीकी सत्र आयोजित किया जायेगा। दिनांक 30 अप्रैल, 2020 को प्रातः 11 बजे 12ः30 तक तृतीय तकनीकी सत्र संचालित किया जायेगा। तकनीकी सत्र के उपरांत 1ः30 बजे से 2ः30 तक वेबिनारका समापन किया जायेगा। इस वेबिनार को आयोजित कराने के लिए स्थानीय स्तर पर कमेटी बनाई गई है, जिसके अध्यक्ष विश्वविद्यालय के कुलपति जी है। सह अध्यक्ष प्रति कुलपति प्रो0 एस0एन0 शुक्ल, वेबिनार की संयोजक अर्थ शास्त्र एवं ग्रामीण विकास की प्रो0 मृदुला मिश्रा, स्थानीय सह आयोजन सचिव प्रो0 रमापति मिश्र को बनाया गया है। आयोजन समिति में प्रो0 आशुतोष सिन्हा, डाॅ0 प्रिया कुमारी, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 सरिता द्विवेदी, पल्लवी सोनी,
0 comments: