गोसाईगंज। साइकिल से नगर की तरफ आ रहे सफाई कर्मचारी की साइकिल तेजी से सड़क पार कर रहे नीलगाय की चपेट में आ गई, जिससे उसे गंभीर चोटें आई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस और स्थानीय लोगों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया, जहां पर हालत गंभीर होने के बाद उसे मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के मुताबिक गोसाईगंज थाना क्षेत्र के अमसिंन बाजार गांव निवासी सफाई कर्मचारी जहीर आलम शनिवार की सुबह साइकिल से गोसाईगंज बाजार की तरफ जा रहा था। अमसिंन मार्ग पर गद्दोपुर गांव के निकट उसकी साइकिल तेज गति से सड़क पार कर रहे नील गाय की चपेट में आ गई जिससे उसे गंभीर चोटें आई फौरन ही स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोसाईगंज भिजवाया जहां पर हालत गंभीर होने के बाद उसे डॉक्टरों ने मंडलीय चिकित्सालय दर्शन नगर रेफर कर दिया गया। उपचार के दौरान वहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया।
0 comments: