अयोध्या। खंडासा पुलिस पर घर में घुसकर मारपीट करने का आरोप लगा है। महिला ने थाने की पुलिस पर घर में घुसकर दौड़ा दौड़ा कर पीटने का आरोप लगाया है। मामले की शिकायत के बाद एसएसपी आशीष तिवारी ने जांच का आदेश दिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडासा थाना क्षेत्र कीन्हूपुर गांव निवासी महिला निमरा पत्नी सतनू का आरोप है कि बीते 16 मई को रात करीब 8:30 बजे गांव के ही दबंग एवं मन बढ़ युवक मनोज कुमार, रवि सिंह, राजेश कुमार और राकेश कुमार उसके साथ अभद्रताा करते हुए महिला तथा उसकेे परिवारी जनों को जान से मार डालने की धमकी दे रहे थे। जिसका महिला ने विरोध किया तो शराबियों ने जमकर उत्पात मचाया, मामला बिगड़ता देख महिला ने डायल हंड्रेड टीम बुला लिया था मौके पर पहुंची हंड्रेड पुलिस टीम समझा-बुझाकर चली गई थी। पुलिस टीम बुलाई जाने से खार खाए हुए युवकों ने स्वयंं ही अपनी गाड़ी को छतिग्रस्त करते हुए कूट रचित केस तैयार कर लिया तथा थाने पहुंच गए।
महिला का आरोप है कि उसके बाद थानाध्यक्षष खंडासा सुनील कुमार सिंह थाने की पुलिस फोर्स के साथ बिना महिला सिपाही लिए उसके तथा उसके पाटीदार के घर पहुंच गए थे मौके पर पहुंचे थाना इंचार्ज महोदय ने महिलाओं के साथ बदनियती से हरकतें की थी और खूब जमकर तांडव मचाया था, इतना ही नहीं गुस्साए दरोगा जी ने गालियां देते हुए उसके परिवारी जनोंं को जमकर पीटा भी था। जिससे महिलाओंं एवं उनके घर के लोगों को गंभीर चोटें भी आई।
0 comments: