अयोध्या। जनपद दौरे पर पहुँचे चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।तयशुदा कार्यक्रम के दौरान चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री सबसे पहले जिला अस्पताल पहुंचे और आकस्मिक चिकित्सा सेवा तथा भर्ती मरीज़ों का हाल जाना। चिकित्सा स्वास्थ्य मंत्री श्री सिंह ने पत्रकारों से मुख़ातिब होते हुए कहा कि सभी सरकारी गैर सरकारी डॉक्टरों को प्रशिक्षित किया गया है। सभी चिकित्सक आकस्मिक चिकित्सा सेवा शरू करेगें। यह भी बताया कि कोरोना महामारी के चलते ओपीडी की सेवा को बंद किया गया था, लेकिन कुछ शर्तों के साथ जल्द ही ओपीडी की सुविधा शुरू की जाएगी। चिकित्सा स्वास्थ्य व परिवार कल्याण मंत्री जय प्रताप सिंह ने अपने निरीक्षण के दौरान जिला अस्पताल के वार्डों में जाकर व्यवस्थाओं की हकीकत परखी और मुख्य चिकित्साधिकारी तथा स्वास्थ्य विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश भी दिए।
जिला चिकित्सालय का निरीक्षण करने के बाद श्री सिंह ने सर्किट हाउस पहुँच कर पत्रकार वार्ता में कहा कि कोरोना महामारी के चलते चिकित्सा और स्वास्थ्य की सुविधाएं ठप पड़ी हुई थी, अब यह आवश्यकता समझी जा रही है कि जब काफी चीजों को हम लोगों ने खोल दिया है, तो सरकारी चिकित्सालय और प्राइवेट चिकित्सालय को भी इमरजेंसी सुविधाएं प्रारंभ करना चाहिए, इसको लेकर मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से गाइडलाइन भी आया था। डब्ल्यूएचओ के गाइडलाइन के अनुसार एक ट्रेनिंग प्रोग्राम बनाया गया व ट्रेनिंग प्रोग्राम सभी सरकारी डॉक्टर और प्राइवेट डॉक्टर को पिछले 1 हफ्ते से दी गई। इमरजेंसी सेवा के साथ में क्या-क्या आपको करना चाहिए? अपने आप को बचाव करने के लिए आप क्या करें ? सरकारी अस्पतालों में टीटीई किट, इन 95 मास्क की आवश्यकता होती है, वह हर जनपद में हमने पूरा कर दिया है और इसके निमित्त ही हम कुछ जनपदों में दौड़ा करके जिला अस्पतालों में, सीएससी में भौतिक स्थिति देखने के लिए आए, कि कितनी इमरजेंसी सेवा आरंभ होनी चाहिए और किस तरह की सेवाएं अपडेट होनी चाहिए। इसी को लेकर आज मैं सुल्तानपुर गया था और जिला अस्पताल अयोध्या भी आया हूं। सुविधाओं को देखा और डॉक्टर से बात किया है, इमरजेंसी सेवाएं और नॉर्मल सेवाएं सीमित करके सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए चालू किया जाएगा।
0 comments: