मिल्कीपुर। तहसील क्षेत्र के गडौंली गाँव में 21 लाख 95 हजार रुपये लागत से कंजी झील की सूरत को संवारने का काम शुरू हो गया है, डीसी मनरेगा नागेन्द्र मोहन त्रिपाठी, खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज विकास सिंह ने अपनी टीम के साथ कंजी झील के खुदाई स्थल पर पहुँच कर काम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी अयोध्या अनुज कुमार झा को भी पहुंचना था, लेकिन वे खराब मौसम और आवश्यक कार्य पड़ जाने के कारण सोहावल से ही वापस लौट गए लौट गए। कार्यस्थल पर मौजूद श्रमिकों के भारी हुजूम को देखकर अधिकारियों ने ग्राम पंचायत गडौंली के प्रथान की भी प्रशंसा की और कहा कि बरसात में शुरू हो रहे काम को जल्द ही पूर्ण कर लिया जायेगा। 500 सौ मीटर लम्बे बंधे के लिए 3640 हेक्टेयर जमीन पर खुदाई का काम किया जायेगा, 700 मनरेगा मजदूरों द्वारा शुरू किया गया काम देखने लायक था। झील का बन्धा बन जाने से गडौंली गाँव की सैकड़ों हेक्टेयर भूमि पर खेती के काम में जहाँ आसानी होगी झील के रकबे पर अबैध कब्जा भी खुद खाली हो जायेगा। झील के सौन्दर्यीकरण होने से अनवरत जल प्रवाह भी बने रहने की सम्भावना जताई जा रही है। इस अवसर पर गडौंली गाँव के प्रधान महेंद्र सिंह दीपक एपीओ अमानीगंज त्रिपाठी जेई जुबेर अहमद राम अभिलाख ग्राम पंचायत अधिकारी लालजी चौरसिया रोजगार सेवक समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
0 comments: