अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के इंस्टीट्यूट आफ यौगिक साइंस द्वारा अन्तरराष्ट्रीय योग दिवस पर दो दिवसीय ई-कांफ्रेंस का आयोजन किया जा रहा है। इस कांफ्रेंस के मुख्य अतिथि एनपीयू विश्वविद्यालय, पलामू झारखंड के कुलपति प्रो0 आर0एल0 सिंह होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय के योग विशेषक डाॅ0 सुधीर मिश्र होंगे। 21 जून को उद्घाटन सत्र 10 बजे से 11ः30 के मध्य आयोजित किया जायेगा। तकनीकी सत्र का संचालन 11ः31 बजे से 12ः30 बजे तक होगा। तकनीकी सत्र में मुख्य वक्ता यू0के0 के प्रो0 एलेक्स हेंनके होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो0 एसएन शुक्ल करेंगे। तकनीकी सत्र की सह-अध्यक्षता एवं स्वागत इंस्टीट्यूट आॅफ यौगिक साइंस के समन्वयक प्रो0 एसएस मिश्र द्वारा किया जायेगा। द्वितीय तकनीकी संचालन 2ः30 बजे से 4ः00 बजे तक किया जायेगा। इस सत्र में आमंत्रित व्याख्यान डाॅ0 एलेरिक, अमेरिका द्वारा किया जायेगा। महर्षि वैदिक विश्वविद्यालय होलैण्ड के डाॅ0 ऐलन ओलसगार्ड एवं मोरार जी देसाई राष्ट्रीय योगा संस्थान, नई दिल्ली के योग विशेषज्ञ गुरूदेव रहेंगे। तकनीकी सत्र की अध्यक्षता प्रो0 एसएस मिश्र करेंगे।
ई-कांफ्रेंस के दूसरे दिन 22 जून, 2020 को 11 बजे से 12 बजे तक तकनीकी सत्र का संचालन मुख्य वक्ता के रूप में आईएनओ, नई दिल्ली के एमडी डाॅ0 एमके तनेजा एवं अध्यक्षता डाॅ0 विनोद कश्यप द्वारा की जायेगी। इस सत्र में प्रश्नकाल एवं शोध-पत्रों की प्रस्तुति होगी। अपराह्न समापन सत्र का आयोजन किया जायेगा। समापन सत्र के मुख्य अतिथि विवेक सृष्टि योग संस्थान के निदेशक डाॅ0 चैतन्य रहेंगे। अध्यक्षता प्रो0 एसएस मिश्र करेंगे। धन्यवाद ज्ञापन विभाग के शिक्षक अनुराग सोनी द्वारा किया जायेगा।
0 comments: