![]() |
| Add caption |
![]() |
| Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोशाईगंज,
65 वर्षीय वृद्ध अपना खेत देखने गया था
गोसाईगंज थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम टन्डौली निवासी आसाराम हरिजन पुत्र स्वर्गीय राम मिलन उम्र करीब 65 वर्ष की मृत्यु समय करीब 6:30 बजे शाम साबरमती एक्सप्रेस से कटने के कारण हो गई। सूत्रों के मुताबिक वह अपना खेत देखने जा रहे था सूचना पाते ही थाना कोतवाली गोसाईगंज के प्रभारी आशुतोष मिश्रा अपने दल बल के साथ मौके पर पहुंचे कोतवाली प्रभारी ने बताया कि आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही



0 comments: