12 August 2020

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष श्रीवास्तव ने समाजसेवक श्री सिद्धार्थ श्रीवास्तव को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष एवं श्री आशीष श्रीववास्तव को पूर्वी उत्तर प्रदेश युवा शाखा का आज प्रदेश सचिव नियुक्त किया गया

Add caption
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

मया  -  बाजार 
 स्वामी विवेकानंद जी के आदर्शों एवं सिद्धांतों पर चलने वाली पूरे विश्व के कायस्थ को एक सूत्र में पिरोने होने वाली 
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा 2150 नई दिल्ली के राष्ट्रीय संयोजक श्री मनीष श्रीवास्तव  ने अयोध्या निवासी समाजसेवक पत्रकार श्री *सिद्धार्थ श्रीवास्तव  को अखिल भारतीय कायस्थ महासभा पूर्वी यूपी युवा शाखा का कार्यकारी अध्यक्ष* एवं *श्री आशीष श्रीवास्तव  को पूर्वी यूपी युवा शाखा का प्रदेश सचिव* नियुक्त किया गया । राष्ट्रीय संयोजक जी के द्वारा कामना की गई कि दोनों लोग अपने अपने दायित्व का इमानदारी पूर्वक पालन करते हुए संस्था को मजबूत करने का प्रयास करेंगे । एबीकेएम के पूर्वी इकाई के युवा अध्यक्ष सिद्धार्थ श्रीवास्तव जी ने कहा कि सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों के साथ आपस में तालमेल बैठाते हुए जल्द से जल्द पूर्वी यूपी में युवा शाखा को मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा एवं समाज में कार्य करने के इच्छुक युवकों को संस्था  में जोड़ा जायेगा।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: