15 August 2020

युवक की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

रिपोर्ट: राघवेंद्र मिश्रा

*बीकापुर।*
कोतवाली पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी सहित तीन आरोपियों को गिरफ्तार करके रविवार को जेल भेज दिया। मलेथू कनक निवासी 40 वर्षीय राम अशीष निषाद का शव 11 अगस्त की  सुबह उसके घर के समीप पड़ोसी के कच्चे ओसारे में बास की बडेर से एक पतली रस्सी के सहारे संदिग्ध हालत में लटकता मिला था। बताया गया की मृतक रोजी रोटी के सिलसिले में मुंबई में रहता था। लाक डाउन के दौरान काम धंधा बंद होने पर मुंबई से घर वापस आया था। मृतक युवक के पिता हरीराम निषाद द्वारा कोतवाली में दी गई तहरीर पर कोतवाली पुलिस द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया गया। आरोप लगाया गया कि उसके पुत्र राम अशीष को किसी द्वारा मारकर टांग दिया है। कोतवाल इंद्रेश यादव ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर गठित की गई पुलिस टीम द्वारा रविवार दोपहर आरोपी मृतक की पत्नी रीता निषाद और उसके प्रेमी दिनेश कुमार निषाद, एवं महेश कुमार कोरी सभी निवासी मलेथू कनक को कोतवाली क्षेत्र के पिपरी तिराहे के पास से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक इंद्रेश यादव, एसएसआई वीर सिंह, उप निरीक्षक शशिकांत पांडेय, अंजनी कुमार प्रजापति, धीरेंद्र कुमार आजाद, रामबचन राम, आरक्षी अनुज कुमार सिंह, शैलेश सिंह कुशवाहा, विनीत कुमार, संतोष कुमार पासवान, संजय यादव, महिला आरक्षी गायत्री देवी, ज्योति रानी, शिवानी सिंह, कल्पना शामिल रही।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: