![]() |
फाइल फोटो
रिपोर्ट: अशोक कुमार वर्मा
बीकापुर अयोध्या
संक्रामक बीमारियों के साथ ही बीकापुर में बुखार ने भी कहर बरपाना शुरू कर दिया है। दिमागी बुखार से पीड़ित एक किशोर की इलाज के दौरान जनपद के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। किशोर की मौत से पीड़ित परिवार में कोहराम मचा है।
विकास खंड बीकापुर क्षेत्र के शेरपुर पारा गांव में रहनेवाले दिव्यांश कुमार उर्फ चिराग वर्मा (8 पुत्र मनोज कुमार वर्मा पिछले कई दिन से उसे बुखार आ रहा था। घरवालों ने पहले तो उसका इलाज स्थानीय झोलाछाप डॉक्टरों से कराया। इसके बाद भी तबीयत में सुधार नहीं होता देख एक चिकित्सक के सलाह पर अयोध्या जनपद के निजी अस्पताल में ले गए जहां पर जांच के बाद डॉक्टरों ने बताया कि वह दिमागी बुखार से पीड़ित है। शुक्रवार देर शाम निजी अस्पताल में ही दिव्यांश की सांसें थम गईं। किशोर की मौत से घर-परिवार में कोहराम मचा हुआ है।
0 comments: