14 August 2020

प्राचीन हनुमान मंदिर के करीब ग्राम प्रधान द्वारा शौचालय निर्माण की शिकायत को लेकर ग्रामीणों ने सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी

प्राचीन हनुमान मंदिर के बगल सामुदायिक शौचालय निर्मित कराए जाने से ग्रामीणों में जनाक्रोश


अयोध्या
जिले के बीकापुर क्षेत्र के ग्रामसभा-शिवतर में ग्राम प्रधान द्वारा गांव में स्थित "प्राचीन मंदिर" के नजदीक सार्वजनिक शौचालय बनवाने के मामले में ग्रामीणों ने आज सिटी मजिस्ट्रेट को सौंपा ज्ञापन। 

सार्वजनिक शौचालय को अन्यत्र शिफ्ट करने की किया मांग। 
    
बताते चलें कि बीकापुर तहसील क्षेत्र के शिवतर  ग्राम पंचायत स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के बगल ही ग्राम प्रधान द्वारा धार्मिक आस्था को कुठाराघात करते हुए सामुदायिक शौचालय निर्माण कराए जाने का मामला पूरी तरह से गरमा गया है‌

बताया जाता है कि शिवतर ग्राम पंचायत के राजस्व अभिलेखों में गाटा संख्या 91 रक्बा 0.034  हेक्टेयर भूमि बंजर खाते की श्रेणी में दर्ज है उक्त भूखंड के बगल ही प्राचीन हनुमान मंदिर स्थित है जिस पर मंदिर का स्वामित्व एवं कब्जा प्राचीन काल से चला आ रहा है इसी भूखंड पर रवि खरीफ एवं जायद की फसलों से अर्जित धनराशि को मंदिर में पूजा पाठ सामग्री पर व्यय किया जाता है। 

ग्रामीणों का आरोप है कि विगत वर्ष इसी मंदिर के स्वामित्व वाले भूखंड पर धान की रोपाई हुई थी। जिसे ग्राम प्रधान द्वारा डायल हंड्रेड पुलिस टीम बुलवाकर जबरदस्ती कटवा लिया गया था। जिसके बाद ग्रामीणों में गहरा असंतोष व्याप्त हो गया था। इससे भी जी नहीं भरा तो ग्राम प्रधान ने मंदिर के बगल स्थित इसी भूखंड पर सामुदायिक शौचालय बनवाए जाने की योजना बना डाली और मंदिर के बगल ही शौचालय निर्माण शुरू करा दिया ग्राम प्रधान का कारनामा देख दंग ग्रामीणों ने मंदिर के सरवर आकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में संयुक्त हस्ताक्षरित प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी बीकापुर को सौंपा जहां सहायक विकास अधिकारी पंचायत द्वारा ग्राम विकास अधिकारी सुरेश वर्मा को बीते 10 अगस्त को आदेशित किया गया कि स्थलीय स्थिति के अनुसार आख्या दें। और संभव हो तो ग्राम पंचायत में अन्य उपयुक्त, उपलब्ध निर्विवाद भूखंड पर  ही प्राथमिकता के आधार पर शौचालय  निर्माण कराए जाने का आदेश दिया। ग्राम प्रधान की दबंगई से हैरान एवं परेशान श्रद्धालु ग्रामीणों ने सारी करतूतों की शिकायत प्रदेश के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी जनसुनवाई शिकायत प्रणाली पर शिकायत करके तत्काल कार्यवाही की मांग की है ग्रामीणों की मांग है कि धार्मिक भावना को दृष्टिगत रखते हुए प्राचीन हनुमान मंदिर के बगल सामुदायिक शौचालय का निर्माण कतई न कराया जाए।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: