रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
तैयारी17 से 25 अक्तूबर के बीच होगा मंचन, सोशल मीडिया पर प्रसारण होगा लक्ष्मण किला परिसर में होगा आयोजन, एक अक्तूबर से स्टेज निर्माण के लिए मुम्बई से आएंगे टेक्नीशियनहास्य कलाकार असरानी नारद, रजा मुराद अहिरावण व शहबाज खान रावण और बिंदु दारासिंह हनुमान की भूमिका निभाएंगेअयोध्या। कमलाकान्त सुन्दरम्रामलीला के जरिए पूरी दुनिया को प्रभु राम संदेश देने के लिए फिल्मी कलाकार रामायण के पात्रों की भूमिका निभाएंगे।
इस रामलीला का मंचन शारदीय नवरात्र के अवसर पर 17 अक्तूबर से अयोध्या में होगा। कोविड-19 की गाइडलाइन तथा सौ से अधिक लोगों के एकत्र होने पर पाबंदी के कारण इस मंचन का अवलोकन चैनलों के साथ-साथ सोशल मीडिया पर किया जा सकेगा। इस रामलीला मंचन का आयोजन 'अयोध्या की रामलीला नामक दिल्ली की संस्था कर रही है। इस संस्था के अध्यक्ष व मंचन कार्यक्रम के प्रोड्यूसर सतीश मलिक का कहना है कि वे लंबे से अयोध्या में ही रामलीला करना चाह रहे थे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की वजह से अवसर आज मिल सका है। वे बताते हैं कि उन्हें बीते दस सालों से फिल्मी कलाकारों की रामलीला का अनुभव है। दिल्ली व मुम्बई में पहले से ही वे फिल्मी कलाकारों के जरिए रामलीला का मंचन करा चुके हैं। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए तैयारियां की जा रही हैं। रामलीला मंचन लक्ष्मण किला में किया जाएगा।इस सम्बन्ध में लक्ष्मण किलाधीश महंत मैथिली रमण शरण और जिला प्रशासन से वार्ता हो चुकी है। यह मंचन 17 अक्तूबर से शुरू होकर 25 अक्तूबर तक चलेगा। इस आयोजन के लिए स्टेज का निर्माण एक अक्तूबर से शुरू होगा और निर्माण कार्य के लिए सभी टेक्नीशियन मुम्बई से ही आएंगे। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के लिए डिजिटल स्तर पर काफी काम किया जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि इसका लाइव प्रसारण देखकर हर कोई रोमांचित होगा।कलाकार और भूमिकाहास्य कलाकार असरानी-नारदभोजपुरी कलाकार रवि किशन-भरतसांसद व गायक मनोज तिवारी- अंगदचरित्र अभिनेता रजा मुराद-अहिरावणसह अभिनेता शहबाज खान-रावणसह अभिनेता बिंदु दारासिंह- हनुमानसह अभिनेता राकेश बेदी-निषादराजसह अभिनेत्री रितु शिवपुरी-कैकेई
0 comments: