रिपोर्ट:कुमकुम
अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित ने बीते 04 अप्रैल को देशव्यापी लाॅकडाउन में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध अनुदानित महाविद्यालयों के प्राचार्यों के साथ शैक्षिक गतिविधियों एवं कोरोना वायरस से बचाव संबंधी उपायों पर वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक की थी। इसी क्रम में कल दिनांक 06 अप्रैल को दोपहर 12 बजे विश्वविद्यालय से सम्बद्ध मेडिकल काॅलेजों के प्राचार्यों के साथ बैठक करेंगे।
उपकुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कल होने वाली वीडियो कांफ्रेंसिंग में कुलपति प्रो0 मनोज दीक्षित, मेडिकल काॅलेजों द्वारा कोविड-19 के रोकथाम के लिए किये जा रहे प्रयासों और किसी भी आपात की स्थिति में वे कहां तक तैयार है, इसकी समीक्षा की जायेगी। बैठक में मेडिकल काॅलेजों के छात्र-छात्रों की सूची तैयार करने एवं आपातकाल की स्थिति में उनका किस प्रकार सहयोग लिया जा सकता इस पर भी विस्तृत चर्चा की जायेगी। छात्र-छात्राओं की शैक्षिक गतिविधियों में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो इसलिए शिक्षकों द्वारा ऑनलाइन पाठ्यक्रमानुसार पूर्ण कराने की दिशा में कार्य करने की जानकारी ली जायेगी। लाॅकडाउन के पश्चात कालेजों को सैनिटाइजेशन संबंधित दिशा-निर्देश प्रदान किया जायेगा।
0 comments: