05 April 2020

निरन्तर मानव सेवा की मिसाल पेश कर रहा मारवाड़ी समाज-वेद गुप्ता


रिपोर्ट:दृष्टान्त हेम

अयोध्या। कोरोना की विकट परिस्थिति से बचाव हेतु प्रधानमंत्री मोदी के लाकडाउन की घोषणा के बाद प्रथम दिन से सड़कों पर फसे मजदूरों को भोजन से लेकर क्षेत्र के गरीब परिवारों को 15 दिन का 
राशन निरन्तर उपलब्ध कराने का पुनीत कार्य कर मानव सेवा की मिसाल पेश कर रहा है, मारवाड़ी समाज।उक्त उद्गार अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने रविवार को नगर के वजीरगंज जप्ती में स्थित मारवाड़ी भवन में सैकड़ों गरीबों को मारवाड़ी समाज द्वारा उपलब्ध कराये गये सामग्रियों का वितरण करते हुये कहा।
मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीनिवास अग्रवाल ने बताया कि मारवाडी समाज के 04 यूनिट मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट, श्री मारवाड़ी अग्रवाल सभा, मारवाड़ी युवा मंच व राजस्थान महिला मण्डल के सहयोग से जो मजदूर, पल्लेदार, रिक्शा चालक, ठेला वाले व अन्य रोजमर्रा का कार्यकर जीवन यापन करने वाले जो लाकडाउन में बेरोजगार हो गये है उन सभी को आवश्यक सामग्रियां नगर विधायक वेद प्रकाश गुप्ता के संरक्षण में उपलब्ध कराई जा रही है। मारवाड़ी सेवा ट्रस्ट के महामंत्री सजन अग्रवाल ने बताया कि मारवाड़ी समाज वर्षों से नियमित रूप से अग्निकांड, बाढ़, सूखा, गरीब कन्याओं का विवाह, निर्धन छात्रों को छात्रवृत्ति, जिन परिवारों में कोई कमाने वाला नहीं है उनको आर्थिक सहायता के साथ-साथ अन्य समाज सेवी कार्य करते आया है। कोरोना महामारी के बचाव की लड़ाई में भी मारवाड़ी समाज मानव सेवा के माध्यम से निरन्तर अपनी भागीदारी बनायें रखेगा।मारवाड़ी अग्रवाल सभा के कार्यवाहक अध्यक्ष महेश अग्रवाल ने बताया कि क्षेत्र के निर्धन परिवारों को चिन्हित कर प्रतिदिन 100 परिवारों को 15 दिन का राशन जिसमें आटा, चावल, दाल, आलू, तेल, नमक, मसाला, साबुन इत्यादि का किया जा रहा है। साथ ही सभी को सोशल डिस्टेंसिंग व कोरोना से बचाव हेतु अन्य जानकारियां भी दी जा रही है। समाज के सदस्य विकास अग्रवाल व उनकी पत्नी अंजू अग्रवाल के द्वारा घर से ही प्रतिदिन 60-80 लंच पैकेट बनाकर प्रशासन की सहायता से वितरण कराया जा रहा है। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष पियूष सिंघल व महामंत्री अमित सिंघल के अनुसार उनसे समस्त 49 सदस्य लाकडाउन के प्रथम दिवस से ही पूरी टीम के साथ इस वितरण कार्यक्रम में पूरा सहयोग दे रहें है। राजस्थान महिला मण्डल की अध्यक्ष बीना गोपाल पुरिया व महामंत्री सुधा मित्तल ने कहा कि नवरात्रि पर्व के समय मानव सेवा ही माँ दुर्गा के प्रति हमारी पूजा, अर्चना व साधना है। जो कि पूरे लाकडाउन की अवधि तक की जानी होगी।
इस पुनीत कार्य के साझी सिटी मजिस्ट्रेट सत्य प्रकाश, एस0पी0सिटी0 विजय पाल सिंह, सी0ओ0 सिटी अरविन्द चैरसिया, फतेहगंज चैकी इंचार्ज नवनीत यादव व अन्य प्रशासनिक अधिकारी है। इस पुनीत कार्य के सहयोग में तन, मन व धन से लगे समाज के संरक्षक एल0के0 झुनझुनवाला, मक्खन लाल अग्रवाल, गिरधारी लाल अग्रवाल, मुरलीधर अग्रवाल एवं सदस्यगण अजय झुनझुनवाला, वेद कृष्णा (यश पेपर), बृजकिशोर गोयल, अनूप सिंघल, हनुमान प्रसाद खण्डेलवाल, अंकित अग्रवाल, अंकित गोयनका, प्रसन्न खण्डेलवाल, पवन झुनझुनवाला, आनन्द बंका, संजय अग्रवाल बी0एल0, अजय सिंघल, अमित सिंघल, धनश्याम बंसल, अमित गोयल, आदित्य केडिया, दीपेश केडिया, पवन गोयल, चन्द्र प्रकाश गुप्ता, अभिषेक अग्रवाल, सियाराम अग्रवाल, कृष्ण मुरारी अग्रवाल, मोहनलाल गोयल, पवन लाट, अमित केडिया, गौतम अग्रवाल, आनन्द सिंघल, विपिन सिंघल, आशीष गोयल, अवधेश खेतान, अमन अग्रवाल, महेश भोपालपुरिया, अशोक सिंघल, शिवकुमार, निर्मल गोयल, नीलकमल व अन्य पदाधिकारियों व सामाजिक व्यक्तियों की उपस्थिति रही।


শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: