बीकापुर। मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार और एसडीएम बीकापुर जयेंद्र कुमार ने मंगलवार को भारती इंटर कालेज बीकापुर बनाये गए अस्थायी आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और भोजनालय की साफ़ सफाई, एक व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति की दूरी बनाए रखने, बाहर से आए रुके आठ से अधिक लोगों के रहने, खाने पीने के बारे में जानकारी ली।
बता दें कि सोमवार की देर शाम बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले हरियाणा से आये मजदूरों को आश्रय स्थल भारती इंटर कालेज बीकापुर में कोरंटिन किया गया है। जिसकी जानकारी लेने पहुचे मुख्य विकास अधिकारी अयोध्या प्रथमेश कुमार व एसडीएम बीकापुर जयेंद्र कुमार ने मंगलवार को भारती इंटर कालेज बीकापुर आश्रय स्थल के भोजनालय का निरीक्षण करते हुए साफ़ सफाई , एक व्यक्ति की दूसरे व्यक्ति की दूरी बनाए रखने, बाहर से आए रुके आठ से अधिक लोगों के रहने, खाने पीने के बारे में पूछ तांछ की हालांकि जानकारी मिलने से संतुष्ट दिखे। इसके पहले खण्ड विकास कार्यालय पहुंचे और काम काज के बारे में बीडीओ और कर्मचारियों से जानकारी ली। आश्रय स्थल निरीक्षण के दौरान तहसीलदार दिग्विजय सिंह, सीएचसी अधीक्षक बीकापुर अब्दुल कतिब अंसारी, चिकित्सक अलोक कुमार, राजस्व निरीक्षक रामप्रताप पांडे, लेखपाल भीम सिंह ,नगर पंचायत कर्मी राम तेज मौजूद रहे।
0 comments: