बीकापुर। अयोध्या जनपद के बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के बिलारी के पास छात्र-छात्राओं से भरी रोडवेज बस दुर्घटनाग्रस्त हो गयी, जिसमें सवार ड्राइवर, ड्यूटी पर तैनात सिपाही सहित दो दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। मौके की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को तुरंत सीएचसी बीकापुर में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने कुछ लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार छात्र-छात्राओं को प्रयागराज जनपद से कुशीनगर ले जा रही रोडवेज बस अयोध्या जनपद के बीकापुर क्षेत्र में पहुंची कि तभी बिलारी के पास रोड पर खड़ी ट्रक में जा घुसी, जिसमें ट्रक ड्राइवर, ड्यूटी में तैनात सिपाही समेत 2 दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुये घायलों को सीएचसी बीकापुर पहुंचाया, जहां से कुछ घायलों को डॉक्टरों ने जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया, जहां उनका इलाज चल रहा है। मौके की सूचना पर जिला चिकित्सालय पहुंचे जिलाधिकारी अनुज कुमार झा व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने घायलों के बारे में जानकारी ली और बेहतर उपचार के लिये संबंधितों को निर्देशित भी किया। इस मामले को लेकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने कहा कि घटना की सूचना पर पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुये रेस्क्यू किया और घायलों को इलाज के लिये भर्ती कराया गया है, जिनमें से कुछ को जिला चिकित्सालय रेफर किया गया है, जिनका उपचार चल रहा है। उन्होंने बताया कि बसों में सवार लोगों में लगभग एक दर्जन लोगों को कुशीनगर के लिये रवाना भी कर दिया गया है और बाकी को उपचार के बाद रवाना किया जायेगा।
0 comments: