28 April 2020

सब्‍जी मंडी में लगी भीड़ देखकर हुए नाराज मंडी सचिव


रिपोर्ट:अभिषेक तिवारी

गोसाईगंज। स्थानीय गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी की दुकानें लगी हुईं थीं। दुकानों पर लगी भीड एवं मंडी की व्यवस्था देखकर अयोध्या जनपद से आए मंडी सचिव कुलभुषण वर्मा  काफी नाराज हो गए। उन्‍होंने सख्‍ती के साथ सुरक्षाकर्मियों समेत अन्य को जबरदस्त डांट लगाई, कहा कि जहां एक तरफ कोरोना जैसी प्राणघातक महामारी फैली हुई है और प्रधानमंत्री जी बार-बार अपील कर रहे हैं, वही सब्जी की दुकानों पर फिजिकल डिस्टेंस का पालन क्यों नही हो रहा है। उन्होंने कहा यहां पर तत्‍काल फिजीकल डिस्‍टेंस का पालन होना चाहिए। उनकी सबसे ज्‍यादा नाराजगी इस बात पर थी कि मंडी में फिजीकल डिस्‍टेंस बिलकुल नहीं था। कई लोग बिना मास्क के ही सब्जी मंडी में सब्जियां बेच रहे हैं। उन्‍होंने सवाल किया कि यहां पर इस तरह की छूट क्‍यों दी गई। यह बिलकुल ठीक नहीं है।

जिला मंडी सचिव कुलभूषण बर्मा ने गोसाईगंज नवीन सब्जी मंडी के इस्पेक्टर विनय मिश्रा को निर्देश दिया कि मंडी में हर कोई मास्क लगाकर  ही सब्‍जी खरीदने वह बेचने आएगा, हर दुकानदार सैनिटाइजर रखे। लेन-देन के तुरंत बाद सैनिटाजर का प्रयोग करे। मंडी में कुछ स्थानो पर सही ढग से साफ-सफाई ना होने को लेकर हिदायत देते हुए सफाई पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया। श्री बर्मा ने सब्‍जी दुकानदारो के व्यापारियों से सब्‍जी की कीमत भी पूछी। उन्‍होंने सब्‍जी दुकानदारों से पूछा यह सब्जी कहां से लाते हैं, इसका रेट कैसे तय करते हैं। व्यापारियों ने बताया कि यह सब्जी लोकल किसानों द्वारा उत्पादित है।

सूत्रों के अनुसार सब्जी विक्रेता किसानों से सब्जी कम दामों में लेकर दुगने तिगने दाम में नगर क्षेत्र के बाजारों में बेच रहे है। भीड़ की सबसे बड़ी वजह यही है कि सब्जी मंडी में थोक व फुटकर सब्जी खरीदने के लिए आते हैं। वहीं कुछ सूत्रों ने सचिव श्री बर्मा से इसकी शिकायत किया। इस  पर मंडी जिला सचिव ने कहां कि अगर मार्केट में मंडी से दुगनी तिगने रेट में सब्जी बेचने की शिकायत मिलती है तो मार्केट मे सब्जी बिक्रेताओं के खिलाफ प्रशासनिक स्तर पर सख्त कार्रवाई होगी। इस मौके पर गोसाईगंज पुलिस फोर्स उपस्थित थी।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: