रिपोर्ट:कुमकुम
अयोध्या। कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिए इग्नू क्षेत्रीय केन्द्र लखनऊ, राष्ट्रीय सेवा योजना एवं डाॅ0 राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परिसर में संचालित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) के अध्ययन केन्द्र के संयुक्त संयोजन में "हम साथ साथ है" शीर्षक पर अभियान का शुभारम्भ किया गया।
अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इस अभियान से युवाओं का टेलीफोनिक काउंसिंलिंग कर मागदर्शन किया जायेगा। प्रो0 सिंह ने बताया कि कोरोना के संक्रमण के रोकथाम के लिए विभिन्न जनपदों में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयकों एवं राष्ट्रीय सेवा योजना, उत्तर प्रदेश के सहयोग से युवाओं का मार्गदर्शन किया जायेगा। इस महामारी के चलते समाज में युवओं के अन्दर एक भय व्याप्त हो गया है, इससे उबारने के लिए इस अभियान के तहत काउंसिंलिंग की जायेगी, जिससे उनके अन्दर सकारात्मकता का संचार हो। प्रो0 हिमांशु शे खर ने बताया कि डाॅ0 कीर्ति विक्रम सिंह, सहायक क्षेत्रीय निदेशक एवं कार्यक्रम अधिकारी एनएसस को इस अभियान का नोडल अधिकारी बनाया गया है। "हम साथ साथ है" अभियान के तहत आरोग्य सेतू एप के सम्बन्ध मे छात्रों को जागरूक करना, विद्यार्थियों की मनोवैज्ञानिक काउसिंलिंग करना एवं कोविड-19 के दौरान परीक्षा, अध्ययन सामग्री, ई-कंटेट उपलब्ध कराना है। पोस्टर एवं स्लोगन के माध्यम से जागरूकता फैलाना है। इसी क्रम विद्यार्थियों को मास्क बनाकर वितरण करना एवं सरकार एवं आयुष मंत्रालय द्वारा सुझाएं गये उपायों पर सामाजिक जागरूकता फैलाना है। परिसर अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 सिंह ने बताया कि इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए समूचे क्षेत्र को जागरूक किया जायेगा।
0 comments: