अयोध्या। सनेथू ग्राम सभा के नत्थन का पुरवा निवासी गर्भवती की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आते ही ग्रामीण झूम उठे। छह दिनों बाद दहशत के साये से निकलने के बाद इन ग्रामीणों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। खुशी भी इस कदर दिखी मानों जीवन की सबसे बड़ी जंग जीत ली गई हो। युवक गांव के बाहर तो महिलाएं घरों में खुशी का इजहार करती दिखीं।
बीती 23 अप्रैल को गांव की एक गर्भवती की निजी लैब में हुई कोरोना की जांच पॉजिटिव आई थी। प्रशासन ने महिला समेत आसपास की दर्जनों महिलाओं, पुरुषों व बच्चों को गांव से ले जाकर क्वारंटाइन किया। गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर ग्रामीणों को उनके घरों में ही रहने की हिदायत दी। पूरे गांव को सैनिटाइज कराने के साथ ही प्रत्येक ग्रामीण की थर्मल स्क्रीनिग करवाई गई। रविवार को क्वारंटाइन 44 लोगों के नमूनों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ गई, जबकि गर्भवती का नमूना 25 अप्रैल को सुल्तानपुर से भेजा गया, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार दोपहर निगेटिव आ गई। इसकी जानकारी मिलते ही नत्थन पुरवा गांव के बाहर युवक मोबाइल पर गाने की धुन पर थिरकते नजर आए।
0 comments: