अयोध्या। डॉ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के तकनीकी संस्थान में बीटेक एवं एमटेक प्रथम वर्ष द्वितीय सेमेस्टर के विद्यार्थियों की मिड सेमेस्टर परीक्षा ऑनलाइन क्लाउड परफेक्टिव कम्यूटर एप्लीकेशन के माध्यम से शुरू हुई।
मिड सेमेस्टर परीक्षा में बीटेक विषय के फिजिक्स एवं केमेस्ट्री में कुल 200 परीक्षार्थी एवं एमटेक में कुल 35 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन परीक्षा दी।संस्थान के निदेशक रमापति मिश्र ने बताया कि यह मिड सेमेस्टर परीक्षा को संचालित कराने में परफेक्टिस कंपनी से निःशुल्क तकनीकी सहायता ली गई है।संस्थान के शिक्षकों की निगरानी में जूम ऐप एवं परफेक्टिस ऐप, के संयुक्त प्रयोग से शुचिता के साथ परीक्षा कराई जा रही है।जिन परीक्षार्थियों को परीक्षा देने में नेटवर्क की समस्या होगी उन्हें मिडसेम गूगल ऐप क्लासरूम या व्हाट्सऐप के माध्यम से संपादित कराई जायेगी।एनबीए के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर रमेश मिश्र ने बताया कि इस नवीनतम तकनीक से परीक्षार्थियों को लाॅकडाउन में नया कुछ सीखने का अवसर मिलेगा। संस्थान के नवाचार तकनीक के एक्सपर्ट इंजीनियर परिमल तिवारी ने बताया कि मिड सेमेस्टर की परीक्षा के लिए परीक्षार्थियों को पूर्व में ही व्यक्तिगत ई-मेल के द्वारा सूचित किया गया है।इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी विभाग के इंजीनियर पारितोष त्रिपाठी ने बताया कि इस मिड सेमेस्टर परीक्षा को तकनीकी का प्रयोग करते हुए सिक्योरिटी प्वाइंट का ध्यान रखा गया है।छात्रों की ऑनलाइन उपस्थित न होकी स्थिति में वाट्सअप ग्रुप में गूगल फॉर्म के द्वारा डिस्क्रिप्टिव एव वैकल्पिक दोनों तरह के प्रश्न पत्र उनको उपलब्ध करा दिए जाएंगे।
0 comments: