गोसाईगंज। बेखौफ बाइक सवार तीन लुटेरों ने सोमवार को पंजाब नेशनल बैंक की शाखा जोगापुर संमदा के ग्राहक सेवा केंद्र के संचालक रविकांत पंजाब नेशनल बैंक की गोसाईंगंज शाखा सेे एक लाख रुपया निकाल कर जोगापुर ग्राहक सेवा केंद्र जा रहा था। उसी समय एस एम आई गोदाम के बगल काली कलर की पल्सर सवार तीन बदमाश बंदूक दिखाकर 1 लाख लूटकर फरार हो गए। दिनदहाड़े हुई वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई तो वहीं लॉक डाउन के दौरान पुलिस की सजगता पर सवालिया निशान भी लग गया। हालांकि घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी, सीओ सदर अयोध्या और फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल की जांच-पड़ताल की। एसएसपी ने मामले के खुलासे के लिए गोसाईगंज थाने के साथ एक टीम भी लगाई है।
बात दें कि सोमवार सुबह करीब 11:30 बजे ग्राहक सेवा केंद्र संचालक रवि कांत गोसाईगंज पंजाब नेशनल बैंक से एक लाख रुपये निकाला और ग्राहक सेवा केंद्र पर जा रहा था। इस बीच काली पल्सर पर सवार तीन लुटेरे ग्राहक सेवा के संचालक रविकांत को रोका और रुपये छीनने लगे। इस दौरान विरोध करने पर उस पर तमंचा दिखाकर उसके पास रखे करीब एक लाख रुपये लूटकर दिलासीगंज की ओर फरार हो गए।
घटना की सूचना पर पहुंचे एसएसपी आशीष तिवारी, सीओ सदर बीरेन्द्र विक्रम, थाना प्रभारी आशुतोष मिश्र मौके पर पहुंचे और घटनास्थल की जांच की। वहीं, पुलिस ने आसपास के क्षेत्र की नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी, लेकिन आरोपी हाथ नहीं लगे। एसएसपी ने एसओजी, क्राइम ब्रांच, थाना गोसाईगंज की टीम गठित कर आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए हैं। तीनों लुटेरे बिना नंबर की काली पल्सर बाइक से आए थे। उन्होंने बेखौफ होकर बिना मुंह ढके घटना को अंजाम दिया। स्थानीय लोगों के अनुसार जब तक वे लोग कुछ समझते, तब तक बदमाश वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। लोगों ने बताया कि तीनो लुटेरों की उम्र 20 से 28 वर्ष के बीच लग रही थी।
0 comments: