रिपोर्ट:अंकित सेन
अयोध्या। कलेन्ट्रेट में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि आइजीआरएस में काफी शिकायतें पेंडिंग है तथा डिफाल्टर शिकायत की संख्या 300 है। इनका समयबद्ध तरीके से निस्तारण करें। उन्होंने कहा कि मैं प्रतिदिन चार से पांच विभागों से उनके द्वारा कराए जाने वाले कार्यों के बारे में पूछेंगे। वृक्षारोपण की तैयारी करते हुए जिलाधिकारी ने हर विभाग से साइड वाइज प्लान तीन-चार दिन के अंदर उपलब्ध कराने तथा अगले तीन-चार दिन के अंदर गड्ढा खोदने के प्लान वह कितने गड्ढे खोदे गए, उसकी प्रगति चाहिए। सब सेक्टर, सेक्टर व जोनल सेक्टर के हिसाब से समीक्षा की जाएगी ।बैठक में डीएफओ ने बताया कि 60 लाख पौध तैयार हैं जिसमें से 12 लाख फलदार,15 लाख के सागौन के पौधे तैयार है ।बेसिक स्कूलों में भी पौधों का रोपण किया जाना है साथ ही किसान सम्मान निधि के तहत लाभार्थी किसानों को पौधे उपलब्ध कराए जाएंगे। बैठक में जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि जनपद में चिन्हित 1158 भूमि विवाद को निस्तारित किया जाना था। परंतु अब तक मात्र 188 विवादों का ही निस्तारण हुआ है ,जो पर्याप्त नहीं है। उन्होंने सभी उप जिलाधिकारियों को अपने क्षेत्राधिकारी के साथ थाने पर बैठक कर विवादों को स्थल पर जाकर निस्तारित कराने के साथ दोनों पक्षो को थाने बुलाकर सुलह समझौता कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा यदि हम भूमि विवादों का निस्तारण समय से कर लेंगे तो कानून व्यवस्था की स्थिति उत्पन्न नहीं होने पाएगी। बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में रोजगार उपलब्ध कराना शासन की एवं प्रशासन की प्राथमिकता है इसमें सभी विभाग मनोयोग से लगकर वह सभी कार्य करें जिन से रोजगार हेतु मानव दिवसों का सृजन हो सके। बैठक में CDO प्रथमेश कुमार सहित सभी अधिकारी उपस्थित रहे।
0 comments: