20 June 2020

इग्नू अध्ययन केन्द्र में नये सत्र में विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ


रिपोर्ट:कुमकुम

अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के व्यवसाय एवं प्रबन्ध एवं उद्यमिता विभाग के अन्तर्गत संचालित इन्दिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के अध्ययन केन्द्र में नये सत्र से इग्नू की वेबसाइट पर ऑनलाइन पोर्टल द्वारा जुलाई सत्र के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रारम्भ हो गये है। अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह ने बताया कि इग्नू द्वारा संचालित किये जा रहे सर्टिफिकेट कोर्स, पीजी डिप्लोमा, स्नातक एवं स्नातकोत्तर स्तर के विभिन्न पाठ्यक्रमों के साथ रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन एवं ऑफलाइन प्रवेश की प्रक्रिया प्रारम्भ हो चुकी है। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों के लिए स्नातक डिप्लोमा तथा सर्टिफिकेट कोर्स एवं स्नातक स्तर के कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में प्रवेश निःशुल्क है। 

प्रशासनिक अधिकारी डाॅ0 श्रीश अस्थाना ने बताया कि इग्नू वर्तमान परिथितियों को देखते हुए अपने अधिकतर छात्रों को ऑनलाइन सहयोग प्रदान कर रहा है। इग्नू ने टी0ई0ई0 परीक्षा में सम्मिलित होने वाले विद्यार्थिंयों को एसाइंमेंट जमा करने की अंतिम तिथि बढ़ाकर 30 जून 2020 कर दी है। परीक्षा आवेदन पत्र ऑनलाइन बिना विलम्ब शुल्क के उक्त तिथि तक भरा जा सकता है। इस तिथि तक पूर्व में प्रवेशित छात्र अगली कक्षा के लिए पुनः पंजीकरण की प्रक्रिया भी 30 जून तक पूर्ण कर सकते है। इग्नू अध्ययन केन्द्र के समन्वयक प्रो0 सिंह ने बताया कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए मोबाइल न0 9696433330 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: