अयोध्या। पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा पर चीन की हरकत से अयोध्या के संतो में भी चीन के खिलाफ बेहद नाराजगी है। जिसको लेकर सरयू तट पर रामा दल ट्रस्ट ने यज्ञशाला पर चीन के खिलाफ पोस्टर लगाकर यज्ञशाला को बंद कर बाहर बैठ सांकेतिक धरना दिया है। इस धरना में वैदिक ब्राह्मण भी शामिल हुए।
संत समाज की मांग है कि भारत की सरकार चीन की सेना द्वारा किया गया धोखा का बदला जरूर ले। चीन की सेना ने कायराना हरकत को अंजाम दिया है। रामा दल ट्रस्ट में ब्रह्म मुहूर्त के समय शहीद सैनिकों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ का आयोजन भी किया गया। रामा दल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कलकी राम का कहना है कि सरकार वीर सैनिकों की शहादत का बदला अवश्य ले। चीन हमेशा दोस्ती की आड़ में धोखा देता रहा है। ऐसे में चीन को एक बार करारा जवाब देना चाहिए। संत समाज इस घटना से स्तब्ध है चीन की सेना से ऐसी कायराना हरकत की उम्मीद नही थी। संत समाज पीएम नरेंद्र मोदी से मांग करता है कि हमारे वीर सैनिकों की शहादत का बदला अवश्य लें।पीएम नरेंद्र मोदी के साथ संत समाज व पूरा देश खड़ा है। आज रामादल ट्रस्ट एक दिवसीय उपवास रख चीन के खिलाफ आक्रोश व्यक्त कर रहा है। शहीदों की आत्मा की शांति के लिए यज्ञ भी किया गया है।संत समाज व पूरे देश की मांग है कि अब अक्साई चीन के साथ कैलाश मानसरोवर भी चाहिए । चीन को बुरा परिणाम झेलना पड़ेगा।
0 comments: