![]() |
Add caption |
रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या। जिले में फीस माफी अभियान को निरंतर चलता रहेगा। जिस तरह से श्री राम की धरती से फीस माफी अभियान का आगाज हुआ है उसी तरह से आगे भी चलता रहेगा। इसके लिए कोई बाधा नहीं आने पाएगी। फीस माफी अभियान के लिए जो भी सामने बाधा आएगी उसे दूर कराने के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। बस इसके लिए जनता का साथ होना आवश्यक है। अभिभावक भी इस अभियान में अपना पूर्ण सहयोग और आशीर्वाद प्रदान करते रहे इसकी वर्तमान में सख्त जरूरत है।
उक्त बातें करणी सेना भारत के प्रदेश प्रवक्ता व समाजसेवी नवाब सिंह ने कही है। उन्होंने कहा कि जिले में फीस माफी अभियान की शुरुआत जब से हुई है तब से प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में इसका डंका बजा है। जिसका जनसमर्थन हर जगह से मिल रहा है। जरूरत है कि वर्तमान में सभी अभिभावक अपना सहयोग और आशीर्वाद देते रहें। श्री सिंह ने कहा कि जनता का सहयोग सर्वोपरि है उसके बिना कुछ भी संभव नहीं है। बताया कि जनता के ही दम पर फीस माफी अभियान को चलाया जा रहा है जिसमें भारी सफलता भी मिली है इसके लिए अभिभावक और विद्यालयों के प्रबंधको की जितनी सराहना की जाए कम है। इसी का परिणाम है कि जिले के पचासी विद्यालयों के मध्यम वर्गीय एवं निम्न वर्गीय अभिभावकों के आर्थिक संकट को देखते हुए करीब 7000 परिवारों को राहत देने का कार्य हो पाया है। इसके लिए विद्यालय के प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य का आभार व्यक्त करते हैं। समाजसेवी नवाब सिंह ने बताया कि यह सच है कि अभी भी कुछ निजी स्कूल फीस माफी करने में आनाकानी कर रहे हैं इसके लिए सीधे तौर पर निजी स्कूल संगठन के अध्यक्ष जिम्मेदार हैं लेकिन फीस माफी अभियान में कोई भी रोड़ा नहीं बन पाएगा। सभी बाधाओं को दूर करने के लिए भागीरथी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिले के 85 विद्यालयों ने फीस माफ कर दिया है क्या इनके स्कूलों में अध्यापक व अध्यापिका नहीं हैं। क्या इनके यहां बिजली का मीटर नहीं लगा है। इनके यहां स्टाफ नहीं है। बसे किस्त पर नहीं हैं। उन्होंने कहा कि जो बड़े स्कूलों में खर्चे हैं वही खर्चे छोटे स्कूलों में भी हैं। जब या लोग समाज में रह रहे मध्यवर्गीय परिवार को राहत दे सकते हैं तो बड़े विद्यालय के प्रबंध तंत्र के लोग क्यों नहीं दे सकते इस पर विचार करना होगा। बस जरूरत है कि बड़े विद्यालय के प्रबंधतंत्र और निजी विद्यालय संगठन के पदाधिकारियों को अपने हृदय में मानवता का दीपक जलाने की आवश्यकता है। फीस माफी अभियान में कोई भी बाधा निम्न वर्ग व मध्य वर्गीय परिवारों को राहत दिलाने से नहीं रोक पाएगा। इसके लिए प्रयास निरंतर चलता रहेगा।
0 comments: