रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
अयोध्या ।
अयोध्या-रायबरेली हाईवे को फोरलेन बनाए जाने के लिए अधिग्रहित की गई किसानों की जमीन का कम मुआवजा देने को लेकर शिवनाथपुर गांव की ग्राम प्रधान अरुण कुमारी समेत दर्जनो लोगों ने जिला अधिकारी व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर उचित मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है ।
इस समय एनएच 330A को फोरलेन बनाने के लिए कार्य तेजी से हो रहा है पहले चरण में सड़क किनारे लगे पेड़ों का कटान जारी है कुमारगंज में बनने वाले फ्लाईओवर के लिए मिट्टी की भी जांच हो रही है उधर किसानों ने मुआवजे के रूप में मिलने वाली रकम कम होने को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है इसके लिए प्रधान शिवनाथपुर के घर सड़क में जमीन जाने वाले लोगों की बैठक हुई जिसमें डीएम तथा मुख्यमंत्री को पत्र लिखा गया तथा मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी शिकायत संख्या 40017720033691 के माध्यम से की गई है।
मुआबजेदारो/प्रभावित किसानों ने कहा यदि सरकार द्वारा उचित मुआवजा नहीं दिया गया तो हम लोग न्यायालय की शरण लेंगे। इस दौरान राम उजियार
पांडेय ,रामप्रताप, राजनारायण, बैजनाथ ,केदारनाथ ,तेज बहादुर, बलदेव प्रसाद ,अरविंद कुमार यादव ,ओमप्रकाश सिंह प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
0 comments: