19 September 2020

सुरक्षा सैनिक व सुपरवाइजर की भर्तियां ब्लॉक स्तर पर तिथियां हुई निर्धारित मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने दी जानकारी

रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी 
अयोध्या
 शनिवार को मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने बताया कि जनपद के सभी विकासखंड मुख्यालय में एस आईएस इंडिया लिमिटेड लखनऊ के तत्वाधान में बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा एसआईएस इंडिया लिमिटेड भारत की बहुराष्ट्रीय कंपनी है यह कंपनी सुरक्षा प्रदान करने का कार्य पूरे भारत और विदेशों में कर रही है इस शिविर में सुरक्षा सैनिक एवं सुरक्षा सुपरवाइजर की नियुक्ति की जाएगी शिविर का आयोजन  कोविड-19 के प्रावधानों सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क का प्रयोग के साथ किया जाएगा

 जिसमें विकासखंड मुख्यालयों पर बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने हेतु शिविर का आयोजन विकासखंड मसौधा में 21 सितंबर बीकापुर में 22 सितंबर तारुन में 23 सितंबर पूरा बाजार में 24 सितंबर मया बाजार में 25 सितंबर सोहावल में 26 सितंबर रुदौली में 28 सितंबर मवई में 29 सितंबर मिल्कीपुर में 30 सितंबर हैरिंग्टनगंज में 1 अक्टूबर अमानीगंज में 3 अक्टूबर को किया जाएगा

 इन शिविरों के सफल आयोजन के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्रथमेश कुमार ने सभी खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि शिविर के आयोजन में भर्ती अधिकारी रजनीश राय को उनके अपेक्षाओं के अनुरूप अपना सहयोगात्मक योगदान देंगे

 श्री राय ने बताया कि सुपरवाइजर पद के लिए शैक्षिक योग्यता इंटरमीडिएट तथा सुरक्षा सैनिक हेतु  शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल तथा दोनों पदों के लिए शारीरिक मापदंड में लंबाई 168 सेंटीमीटर सीना 80 से 85 सेंटीमीटर तथा उम्र 21 से 37 के बीच तथा शारीरिक वजन  56 केजी से ज्यादा कुंटल से कम होना चाहिए इच्छुक बेरोजगार युवक उक्त निर्धारित तिथियों में अपनी सुविधा अनुसार संबंधित इलाकों में निर्धारित शिविर में भर्ती हेतु प्रतिभाग कर सकते हैं जिसमें चयनित अभ्यर्थियों का पंजीकरण करने के लिए  350 रुपए जमा कराना होगा पंजीकरण चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण अथवा ट्रेनिंग के लिए लखनऊ भेजा जाएगा इसके उपरांत उन्हें तैनाती स्थलों पर सुरक्षा के कार्य में स्थाई तैनाती दिया जाएगा

শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: