रिपोर्ट: अभिषेक तिवारी
गोसाईगंज अयोध्या। पांच माह से अधिक समय से बंद होने के बाद शनिवार को समाधान दिवस फिर से शुरू हो गया है। पहले दिन सीओ सदर आरके चतुर्वेदी सुबह लगभग 11:00 बजे गोसाईगंज कोतवाली थाने में पहुंचकर शिकायतें सुुनी। इस मौके पर सीओ सदर ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन पूरी तरह से करने का निर्देश दिया। समाधान दिवस शुरू होने से फरियादियों में खुशी है।
गोसाईगंज कोतवाली में आयोजित शनिवार समाधान दिवस में लगभग 1 दर्जन से अधिक समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान सीओ आरके चतुर्वेदी नेे कहा कि सभी फरियादियों की समस्याओं का समाधान होना जरूरी है। जिन लोगों को शिकायत के निस्तारण की जिम्मेदारी सौंपी जाय। वे समय से और गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करें। समाधान दिवस पर लगभग एक दर्जन प्रार्थना पत्र आए। इसमें से 7 का निस्तारण किया गया। इस मौकेेेेेे पर प्र का कार्यभार देख रहे सब इंस्पेक्टर अक्षय पटेल एसआई हरकेश यादव कांस्टेबल यशवंत सिंह इंद्रेश यादव मनोज सिंह सभी क्षेत्रों हल्का लेखपाल इस मौके पर उपस्थित थे ।
0 comments: