23 June 2021

अवध विश्वविद्यालय ने 21 जुलाई से होने वाली परीक्षा का कार्यक्रम किया जारी


विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों में होगी परीक्षा


अयोध्या। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की वर्ष 2021 (अन्तिम वर्ष ) बी०ए० बी०एस-सी० बी०काम०, बी०एस-सी० कृषि, गृह विज्ञान एवं एम०ए० एम०एस-सी० एम०एस-सी०-कृषि, गृह विज्ञान, एम० काम० पी०जी० डिप्लोमा इन फैशन डिजाइनिंग (आवासीय परिसर), बी०लिब० एम०लिब० एम०एस०डल्यू० तथा बी०पी०ई०एस० की परीक्षाएं 21 जुलाई से प्रारम्भ होकर 13 अगस्त, 2021 तक चलेगी। परीक्षाएं विश्वविद्यालय द्वारा निर्धारित परीक्षा केन्द्रो पर सुबह 9 बजे से 10ः30 तक एवं सांय 3 बजे से 4ः30 बजे तक दो पालियों में होगी जिसकी अवधि डेढ़ धण्टे रहेगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि  कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह के आदेश के अनुपालन में विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों के समस्त छात्र-छात्राओं के सत्र 2020-21 की मुख्य परीक्षा के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व एवं एकल विषय के आनलाइन परीक्षा आवेदन पत्र भरने से वंचित छात्र-छात्राओं के आनलाइन परीक्षा फार्म दिनांक 26 जून, 2021 से 27 जून, 2021 तक भरे जायेंगें। छात्र छात्राओं से अपेक्षा की जाती है कि निर्धारित तिथि तक पूरित आवेदन पत्र 28 जून, 2021 तक महाविद्यालय में जमा करना सुनिश्चित करें। छात्र छात्राओं द्वारा भरे गये आवेदन पत्रों का आॅनलाइन सत्यापन 30 जून, 2021 तक करते हुए लॉगिन में उपलब्ध चालान में वर्णित विवरणानुसार परीक्षा शुल्क 02 जुलाई, 2021 तक जमा कराना सुनिश्चित करें। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि महाविद्यालय पूरित परीक्षा आवेदन पत्रों का स्वयं सूक्ष्मता से निरीक्षण कर लें, अर्हता सम्बन्धी नाम एवं पिता के नाम में त्रुटि होने पर सम्बन्धित छात्र छात्राएं एवं सम्बन्धित महाविद्यालय स्वयं जिम्मेदार होगें। परीक्षा से सम्बन्धित समय सारणी विश्वविद्यालय की साइट एवं सम्बद्ध महाविद्यालयों को सूचित कर दिया गया है।


শেà§Ÿার করুন

Author:

Etiam at libero iaculis, mollis justo non, blandit augue. Vestibulum sit amet sodales est, a lacinia ex. Suspendisse vel enim sagittis, volutpat sem eget, condimentum sem.

0 comments: