स्वास्थ्य के प्रति रहें जागरूक, नियमित करें योग
अयोध्या। 63 बटालियन केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल नवीन मंडी द्वारा अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के उपरांत बुधवार को अयोध्या एकेडमी में एक योगा प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें 63 बटालियन केरिपुबल के प्रशिक्षक द्वारा स्कूल के बच्चों को दैनिक जीवन में योगा के महत्व के बारे में बताया। बटालियन के कमाण्डर छोटेलाल ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 27 सितंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र महासंघ में सम्बोधन के दौरान अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की थी। जिसके बाद पूरे विश्व मे 21 जून 2015 को मनाया गया था और इसी वर्ष हम सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। इस अवसर पर योगा प्रशिक्षक प्रशांत अवस्थी ने बताया कि योग एक ऐसी कसरत है जिसे किसी भी स्थान पर रहकर किया जा सकता है। बतालिय द्वारा प्रत्येक वर्ष स्थानीय लोगों की मदद से कई बड़े-बड़े कार्यक्रम किये है जैसे पौधरोपण, स्वच्छता के प्रति लोगों में जागरूकता फैलाना, दिव्यांगों को स्वनिर्भर बनाना, अशिक्षित व्यक्तियों को शिक्षा देना, आम लोगों में कोविड टिकाकरण हेतु कैम्प परिसर में टिकाकरण केंद्र लगाना व समय-समय पर सरकार द्वारा दिये गये निर्देशानुसार अन्य कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता हैं। इस वर्ष बटालियन आम नागरिकों को जागरूक करने का लक्ष्य बनाया हैं। 63 बटालियन ने के.रि.पु.बल ने सभी नागरिकों से निवेदन करती है कि घर पर रहे, सुरक्षित रहे एवं स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बने और नियमित योगा करते रहे जिससे हम कोरोना जैसी महामारी से लड़ने में कामयाब हो सकें।
0 comments: